आवास न ब्लाक में मिले बीडीओ, दोहरी जिम्मेदारी का बहाना
ब्लाक कार्यालय में देर से आना और जल्दी जाना फार्मूला बना प्रभावी। बीडीओ के आवासों में लटकते मिले ताले।

सीतापुर : ब्लाक कार्यालय परिसर के आवासों में अधिकारी रहते हैं न ही उनके अधीनस्थ। शुक्रवार शाम छह बजे पड़ताल की गई तो कई ब्लाकों में बीडीओ व अधीनस्थों के आवासों में ताले लगे मिले। जिन बीडीओ के पास दो ब्लाकों की जिम्मेदारी है, वह पूछताछ करने पर बहानेबाजी कर दिखे।
बीडीओ ऐश्वर्य यादव बिसवां ब्लाक में तैनात हैं। इन्हें रामपुर मथुरा ब्लाक की भी जिम्मेदारी मिली है। शाम छह बजे के वक्त ऐश्वर्य यादव रामपुर मथुरा ब्लाक में थे न ही बिसवां में। दोनों ब्लाक के बीडीओ आवास में ताले लगे मिले। फोन पर बताया वह बिसवां में हैं और जब बिसवां में पड़ताल कराई गई तो वहां भी वह नहीं मिले। आवास गेट में ताला पड़ा था। आवास के चारों तरफ गंदगी थी। फोन पर बीडीओ ऐश्वर्य यादव ने कहा, वह बिसवां ब्लाक परिसर के आवास में रात्रि विश्राम करते हैं। हरगांव ब्लाक कार्यालय परिसर में बीडीओ के आवास में ताला लगा था।
गोंदलामऊ ब्लाक कार्यालय परिसर में लेखाकार लक्ष्मी प्रकाश तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार तिवारी व अमरेश कुमार गौतम के आवासों में ताले लगे थे। बीडीओ का आवास भी बंद था। पिसावां बीडीओ प्रतीक सिंह के आवास में ताला लगा था। एडीओ आइएसबी रमेश कुमार कस्बे में ही किराए पर रहते हैं। बीडीओ ने फोन पर बताया, वह महोली ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक में हैं। कहा, पिसावां ब्लाक कार्यालय परिसर में आवास रहने के लायक नहीं हैं।
वह पिसावां में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रहते हैं। बेहटा ब्लाक कार्यालय परिसर में 18 आवास हैं। बीडीओ के आवास में ताला लगा था। ग्राम विकास अधिकारी ब्रजेश वर्मा ने बताया, आवास जर्जर हैं। बीडीओ रजनीश शुक्ल ने फोन पर बताया, आवास जर्जर हैं इसलिए एडीओ व अन्य कर्मी किराए के मकान में रहते हैं। मिश्रिख में बीडीओ अजय प्रकाश सिंह ब्लाक में अपने आफिस में बैठे मिले।
इनके पास तैनाती वाला ही ब्लाक :
बीडीओ चंद्र भानु खैराबाद में, विकास सिंह एलिया में तैनात हैं। बीडीओ अजीत यादव हरगांव में और बाबूलाल वर्मा सकरन में हैं।
इनके पास दो-दो ब्लाक
बीडीओ - तैनाती - अतिरिक्त प्रभार
आत्म प्रकाश रस्तोगी- लहरपुर - परसेंडी
रजनीश शुक्ल - रेउसा -बेहटा
ऐश्वर्य यादव - बिसवां - रामपुर मथुरा
अजय प्रकाश सिंह - मिश्रिख - गोंदलामऊ
प्रतीक सिंह - महोली - पिसावां
अवध प्रताप सिंह - सिधौली - कसमंडा
हौसला प्रसाद - महमूदाबाद - पहला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।