Azam Khan: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलेंगे या नहीं, आजम खां ने जेल में अधिकारियों को बताई अपनी इच्छा
सपा नेता आजम खां के सीतापुर जेल में पहुंचने के बाद आज कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मिलने पहुंचे। इसपर आजम ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया। वहीं आजम ने कहा कि अगर तीसरी मुलाकात का मौका मिला तो अजय से मिल लूंगा। बता दें कि जेल मैन्युअल के मुताबिक पखवाड़े में दो ही मुलाकाल का प्रविधान है।
जासं, सीतापुर। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक आज़म खां ने पखवाड़े में होने वाली दो मुलाक़तों में परिवारजन व पैरोकारों से मिलने की बात कही है।
आजम ने यह भी कहा है कि यदि तीसरी मुलाकात का मौका मिले तो वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिल सकते हैं। गौरतलब है बुधवार को आज़म के बेटे अदीब, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने मुलाकात की थी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आने की चर्चा थी, जिसे मुस्लिमों को रिझाने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
पखवाड़े में दो ही मुलाकात संभव
जेल अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि जेल मैन्युअल के मुताबिक पखवाड़े में दो मुलाकातों का ही प्रविधान है। इसमें बंदी की इच्छा के मुताबिक लगातार दो दिन भी मुलाकात कराई जा सकती है, लेकिन पूर्व मंत्री आजम खां ने इनमें सिर्फ परिवारजन व पैरोकारों से ही मिलने की बात कही है। उन्होंने तीसरी मुलाकात का अवसर मिलने पर ही अजय या किसी अन्य से मुलाकात की बात कही है।
जेल के समीप जुटे बड़ी संख्या में कांग्रेसी
प्रदेश अध्यक्ष के आगमन के दृष्टिगत जेल के समीप बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुटे हैं। जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें: PM Modi नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकते हैं काशी! बनारस संकुल समेत इन महत्वपूर्ण योजनाओं की देंगे सौगात
यह भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi Yojana: 15वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म! योजना से वंचित किसान 31 से पहले करा लें ये काम, नहीं तो....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।