Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन मोड में आए पुलिस अधिकारी, 48 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर; सात के तबादले

    UP Police Transfer आचार सहिंता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक ऐक्शन मोड में आ गए है। उन्होंने एक उपनिरीक्षक समेत 48 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सात निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। पिसावां थानाध्यक्ष ओमवीर सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है। तालगांव के कोतवाल वीरेंद्र सिंह तोमर को पिसावां की जिम्मेदारी दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 09 Jun 2024 08:36 AM (IST)
    Hero Image
    48 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, सात के तबादले

    संवाद सूत्र, सीतापुर। आचार सहिंता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक ऐक्शन मोड में आ गए है। उन्होंने एक उपनिरीक्षक समेत 48 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सात निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं।

    पिसावां थानाध्यक्ष ओमवीर सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है। तालगांव के कोतवाल वीरेंद्र सिंह तोमर को पिसावां की जिम्मेदारी दी गई है। थानाध्यक्ष कमलापुर कृष्ण बली सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम बनाया गया है। आईजीआरएस सेल प्रभारी भानु प्रताप सिंह कमलापुर थानाध्यक्ष बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिश्रिख कोतवाली के अपराध निरीक्षक कृष्ण नंदन तिवारी को रामपुरमथुरा थाना की कमान सौंपी गई है। पुलिस लाइंस में तैनात शैलेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है। लहरपुर कस्बा चौकी प्रभारी राम आसरे को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक को एसबीआई का एटीएम उखाड़े जाने के मामले में लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा 47 मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

    पुलिस अधीक्षक की तबादला और लाइन हाजिर करने का तरीका चर्चा का विषय बन गया है। सवाल भी उठ रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक तबादलों की झड़ी लगा चुके है, लेकिन अपराध नहीं कम हो सका है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी की इस लोकसभा सीट पर भाजपा नहीं समझ पाई स‍ियासी समीकरण! 35 साल बाद कांग्रेस की जबरदस्‍त वापसी