अनुबंधित बस में लगी आग
2022 तक के लिए सीतापुर डिपो पर अनुबंधित थी निजी बस बैटरी में स्पॉर्किंग से बस में आग लगने का बताया जा रहा कारण
सीतापुर : रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी अनुबंधित बस में अचानक आग लग गई। जिससे वह जलकर खाक हो गई है। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि रात लगभग 12 बज रहे थे। बस अड्डा परिसर में बस खड़ी थी। इसमें कोई सवारियां नहीं थी। चालक-परिचालक भी नहीं थे। अचानक इस बस में लगी आग देखते-देखते प्रचंड हो गई। बस अड्डे पर आसपास मौजूद लोगों ने जलती बस को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां मौजूद गार्ड ने इंक्वायरी ऑफिस में खबर की। जिससे मौके पर एआरएम विमल राजन, शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह के साथ में कुछ देर बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा। फिर आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने काफी कड़ी मशक्कत की। एआरएम विमल राजन ने बताया कि यह बस सीतापुर-लखीमपुर-गोला रोड पर चलती है। यह 2012 मॉडल बस है। बस वर्ष 2022 तक सीतापुर डिपो पर अनुबंधित है। बस आनंद वर्मा के नाम से है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अग्निशमन के कर्मियों ने बैटरी से स्पार्किंग होने का बताया है। फिलहाल एआरएम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। इस घटना के संबंध में हरदोई पर क्षेत्र के प्रबंधक को भी अवगत कराया गया है।
रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
सीतापुर : थाना इमलिया सुल्तानपुर में गोला मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास साइकिल सवार बुजुर्ग जगतनारायन (65 वर्ष) को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर काजी कमालपुर पुलिस चौकी पर खड़ा कराया गया है। उधर, पेरवा गांव निवासी बुजुर्ग जगत नारायण को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियौ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।