Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1930 नंबर मिलाइए, साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराइए

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 11:08 PM (IST)

    साइबर ठगी से संबंधित मामलों के लिए जारी किया गया 1930 हेल्पलाइन नंबर पुलिस ने साझा की जरूरी जानकारी साइबर ठगी से बचाव के बताए उपाय।

    Hero Image
    1930 नंबर मिलाइए, साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराइए

    जितेंद्र अवस्थी, सीतापुर :

    अगर आप या आपका कोई परिचित साइबर ठगी का शिकार होता है तो 1930 नंबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इस हेल्पलाइन नंबर पर आप साइबर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत जितनी जल्दी दर्ज कराई जा सके, पीड़ित के लिए उतना ही अच्छा है। धनराशि पर होल्ड कर दिया जाता है और वापसी की संभावना भी रहती है। सर्विलांस सेल प्रभारी अजय रावत ने बताया कि साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों के लिए 1930 नंबर जारी किया गया है। ठगी का शिकार होने वाला व्यक्ति इस नंबर पर काल करके शिकायत दर्ज करा सकता है। साइबर ठगी से बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान रहें, साइबर ठगों से बचें

    पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी जानकारी साझा की है। आमजन को सावधान रहने की नसीहत दी गई। कालोनी स्वीकृत कराने के नाम पर किसी भी काल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। किसी सरकारी कर्मचारी, पुलिसकर्मी या राजस्वकर्मी के नाम से फोन कर रुपये भेजने या रिसीव करने को कहे तो सतर्क रहें। अज्ञात आनलाइन क्यूआर कोड या लिक को स्कैन करने से बचें। संदिग्ध वेबसाइट पर अपना बायोडाटा, शैक्षिक प्रमाणपत्र या व्यक्तिगत दस्तावेज अपलोड न करें।

    दिखाएं समझदारी, फोन काल पर न दें जानकारी

    - ऐसी फोन काल, जिसमें बैंक संबंधी जानकारी मांगी जा रही हो। निजी जानकारी साझा न करें।

    - मैसेज से मिले किसी भी लिक को ओपन न करें। बैंक खाते में अपडेट हो तो बैंक जाकर जानकारी दर्ज करें।

    - फोन पर किसी से भी ओटीपी साझा न करें। किसी प्रकार के इनाम व लाटरी के झांसे में न आएं।

    हसीना की मीठी बातों के जाल में फंसे

    ठगों ने ठगी का एक नया तरीका निकाला है। लड़की की प्रोफाइल वाली फेसबुक आइडी से रिक्वेस्ट भेजते हैं। फ्रेंड लिस्ट में शामिल होते ही मैसेंजर पर संदेश आता है और अश्लील मैसेज भेजे जाते हैं। वीडियो काल कर फर्जी वीडियो बनाया जाता है और फिर रुपये ठगे जाते हैं। बदनाम कर देने के नाम पर खाते को खाली कर देते हैं। हसीना के इन संदेशों व मीठी बातों से बचना भी बहुत जरूरी है।

    comedy show banner
    comedy show banner