रामपुर मथुरा के कई गांव बने टापू, फसलें डूबीं
सीतापुर : पिछले दो दिनों से बारिश के चलते रामपुर मथुरा ब्लॉक के दर्जनों गांवों में घाघरा का पानी घुस
सीतापुर : पिछले दो दिनों से बारिश के चलते रामपुर मथुरा ब्लॉक के दर्जनों गांवों में घाघरा का पानी घुसने लगा है। रामपुर मथुरा का 40 परिवारों वाला पुरैना गांव टापू में तब्दील हो गया है। यहां के लोगों का ब्लॉक, तहसील व थाना मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी धान व गन्ने की फसल बाढ़ के पानी की चपेट में आ जाने से जलमग्न हो गई है। क्षेत्र की छोटी नदियों गोबरहिया, कोठार नाला, सुंदरपुरवा का नाला एवं अन्य नालों में पानी तेजी से बढ़ रहा है। कनरखी ग्राम पंचायत के मजरा सोतीपुरवा, कनरखी घाट, अर्जुनपुरवा, बंगाली पुरवा, धांधी रेती व अंगरौरा ग्राम सभा के दुबेपुरवा, पंडितपुरवा, निरंजनपुरवा, हरपालपुरवा सहित कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। शुकुलपुरवा ग्राम पंचायत के लोधपुरवा, पुरैना, भागवतपुरवा, टपरा, रामरुप पुरवा, छोटेपुरवा सहित कई अन्य गांवों को बाढ़ के पानी ने आसपास से घेर लिया है। ग्रामीणों को यह ¨चता सताने लगी है की यदि घाघरा में इसी तरह पानी बढ़ा तो रविवार रात तक गांवों और घरों में भी नदी का पानी प्रवेश कर जाएगा। घाघरा के जलस्तर में शनिवार से रविवार की शाम तक करीब दो फिट की वृद्धि हुई है। एसडीएम अजय कुमार ¨सह ने बताया स्थिति पर निरंतर नजर रख जा रही है। बाढ़ की चपेट में आने वाले गांवों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है। सर्किल के सभी लेखपालों से क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिए स्थानीय नाविकों को नावों के साथ तैयार रहने को कहा गया है।
शारदा के जल स्तर में डेढ़ से दो फिट वृद्धि
शनिवार की अपेक्षा रविवार को शारदा नदी के जलस्तर में डेढ़ से दो फिट वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि नदी का पानी अभी बेहटा ब्लॉक क्षेत्र के तटवर्ती गांवों में प्रवेश नहीं कर रहा है। पानी अभी तक नदी में ही है। गौर चौखड़िया ग्राम के प्रधान पति किशोरी लाल, रतौली के अरुण भार्गव, सोंसरी गांव के अमित शुक्ला आदि ने बताया कि शारदा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, लेकिन अभी बाढ़ जैसे कोई हालात नहीं हैं। पानी गांवों से दूर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।