Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह जिलों को एंबुलेंस सेवा की सौगात

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Jan 2013 02:03 AM (IST)

    सीतापुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने शुक्रवार को कहा जल्द ही सीतापुर में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसी वित्तीय वर्ष में कार्ययोजना अमली रूप लेना शुरू कर देगी। यही नहीं जिला अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञों की नियुक्ति भी अतिशीघ्र की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की दशा में भी सुधार दिखेगा। श्री हसन शुक्रवार को लखनऊ मंडल की जनता को एंबुलेंस सेवा समर्पित कर रहे थे। जिले के आरएमपी इंटर कॉलेज से समाजवादी स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को 108 नंबर डायल करते ही चंद मिनटों में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी। करीब आधा दर्जन जिलों को स्वास्थ्य मंत्री ने सीतापुर से 112 समाजवादी एंबुलेंस सेवाओं की सौगात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्हें अन्य जिलों को रवाना कर दिया गया। सीतापुर को 21, रायबरेली को17, अमेठी 18, उन्नाव 18, हरदोई 21 और लखीमपुर को 17 एंबुलेंस मिलीं। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में भी बदलाव दिखेगा। केंद्रों में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन लगेगी। यही नहीं जिले की चार सीएचसी में बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पिसावां, मिश्रिख व सिधौली में 50-50 बेड, महमूदाबाद में 30 बेड करने की घोषणा श्री हसन ने की।

    सीएचसी पर जेनरेटर शीघ्र

    स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए श्री हसन ने कहा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जेनेरेटर लगेंगे। इसके लिए 18 करोड़ रुपया स्वीकृत कर दिया गया है।

    महिलाएं ही कराएंगी प्रसव

    महिला अस्पताल में पुरुष करा रहे हैं प्रसव के सवाल पर जब स्वास्थ्य मंत्री को उनका पुराना वायदा याद दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की नियुक्ति के प्रयास अंतिम दौर में पहुंच चुके हैं सबकुछ बहुत जल्द ठीक होगा न चिकित्सकों की कमी होगी और न दवा की। महिला अस्पताल में सिर्फ महिलाएं ही प्रसव कराएंगी पुरुष चिकित्सक कतई नहीं।

    करीब बीस मिनट में सेवा का लाभ

    एमडी एनआरएचएम अमित घोष ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा का कॉलसेंटर लखनऊ के आशियाना में बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति के फोन करने के बाद नियत स्थान पर करीब बीस मिनट में एंबुलेंस सेवा पहुंच जाएगी।

    अब 102 नंबर सेवा की तैयारी

    स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने बताया अगले तीन माह में एक 102 एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। यह भी बिल्कुल 108 की ही तरह एकदम नि:शुल्क है। इसमें प्रसूता को स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जाएगा और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।

    अर्बन पोस्ट की स्थापना होगी

    अर्बन क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी आदि में रहने वाले निर्धनों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए अर्बन स्वास्थ्य पोस्ट की स्थापना की जाएगी। इस पोस्ट में एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक नर्स, वार्ड ब्वाय, एएनएम तैनात की जाएगी। इस केंद्र में दस हजार रुपये की दवाएं उपलब्ध रहेगी।

    ट्रामा सेंटर पर 'माननीयों' में खींचतान

    सीतापुर में ट्रामा सेंटर की स्थापना को लेकर जब सांसद सुशीला सरोज और विधायक मनीष रावत ने सिधौली से अटरिया के बीच डेंजर जोन यानी अत्यधिक दुर्घटना बहुल क्षेत्र की बात कही और ट्रामा सेंटर बनवाए जाने की बात रखी तो सदर विधायक राधेश्याम जायसवाल ने आपत्ति जताई। जिला चिकित्सालय में हृदय रोग विशेषज्ञ न होने तथा सीएमएस के हृदयरोग कक्ष पर कब्जा किए जाने की बात को उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा और कहा कि ट्रामा सेंटर खैराबाद व सीतापुर के मध्य होना चाहिए। इस का समर्थन सेवता विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू ने भी किया। तो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल को ही और उन्नत करने को कहा। कुछ सुशीला सरोज और विधायक मनीष रावत के पक्ष में तो कुछ सदर विधायक की तरफ।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर