Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthagar News: खाद संकट से किसान परेशान, सचिव पर लगे मनमानी के आरोप

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:52 PM (IST)

    धान की फसल के लिए किसान यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं। सहकारी समितियों में खाद की कमी है और निजी दुकानों पर अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। किसानों ने सचिव पर मनमानी और अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया है जिससे उनमें आक्रोश है। प्रशासन ने यूरिया की कमी न होने का दावा किया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    पतिला गांव में छापेमारी के दौरान बरामद तीस बोरी यूरिया के साथ संयुक्त टीम

    जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। धान की फसल को बचाने और पैदावार बढ़ाने के लिए किसान इन दिनों यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही है, वहीं प्राइवेट दुकानदार अधिक दामों पर चोरी-छिपे यूरिया बेच रहे हैं। किसान सुबह से लेकर शाम तक लंबी लाइनों में लगते हैं, लेकिन निराश होकर खाली हाथ लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत पकड़िहवा निवासी श्याम सुंदर चौहान ने बताया कि तीन एकड़ खेत में आठ बोरी यूरिया की जरूरत थी, लेकिन दो दिन लाइन लगाने के बाद भी महज दो बोरी ही मिल सका। वहीं प्राइवेट दुकानदारों पर 400 रुपये में यूरिया बेचने का आरोप लगाया। ग्राम जखौलिया निवासी राम मोहित गिरी ने कहा कि सात बीघा खेत खतौनी में दर्ज है।

    सोमवार को सहकारी समिति पर लाइन में लगे थे, लेकिन अंगूठा निशान न लगने के कारण उन्हें यूरिया नहीं मिला। ग्राम के ही प्रजा यादव ने आरोप लगाया कि बुधवार को समिति पर 26वें नंबर पर उनका नंबर था। शाम तक नंबर नहीं आया, तो उन्होंने सचिव से आग्रह किया।

    इस दौरान उन्होंने सचिव की मेज पर 500 रुपये रख दिए, लेकिन सचिव ने रुपये को पैर से हटाते हुए कहा कि जाओ, यूरिया खत्म हो गया है। इस अमर्यादित भाषा और रवैये से किसानों में गहरा आक्रोश है।

    क्षेत्र के किसान बजरंगी चौहान, सफीउल्लाह, मोहिद चौहान, सर्वजीत, बलिराम, रामकृपाल, प्रहलाद, शिवकुमार, गिरजा शंकर, सूरज पाल और प्रकाश ने आरोप लगाया कि समिति सचिव की मनमानी भारी पड़ रही है। किसानों ने प्रशासन से सचिव को हटाने की मांग की है।

    किसानों का कहना है कि प्रशासन बार-बार कहता है कि यूरिया की कोई कमी नहीं है, लेकिन समितियों पर किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद क्यों नहीं मिल रही? कई किसानों का आरोप है कि कुछ समितियां निर्धारित मूल्य से 20 रुपये प्रति बोरी अधिक वसूल रही हैं।

    यूरिया की कमी नहीं है। जल्द ही समितियों पर पर्याप्त खाद पहुंचा दी जाएगी। सचिव के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये वसूलने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

    -राहुल सिंह, उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़

    नेपाल सीमा पर छापेमारी, 30 बोरी यूरिया जब्त

     नेपाल सीमा से सटे पतिला गांव में बुधवार रात संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक घर से 30 बोरी यूरिया खाद बरामद किया। खाद को अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था। कार्रवाई राजस्व विभाग, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

    यह भी पढ़ें- UP News: सिद्धार्थनगर में सहायक आचार्य से अभद्रता, दो जूनियर चिकित्सक एक माह के लिए निलंबित

    नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने ग्रामसभा बगही के टोला पतिला में धर्मराज पुत्र श्यामचरण के घर छापा मारा। यहां से बरामद 30 बोरी यूरिया खाद को कब्जे में लेकर मोहाना पुलिस को सौंप दिया गया।

    मोहाना थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी करने वाली टीम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट कैलाश दान, निरीक्षक रमन कुमार, मोहाना थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय, ककरहवा चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव समेत पुलिस और राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।