Sidharthnagar News: डीजे वाहन की बिजली के खंभे से हुई थी टक्कर, हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
डुमरियागंज में एक डीजे लदे वाहन के बिजली के खंभे से टकराने से हुए हादसे में घायल युवक मोहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसके पिता की घट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, औराताल। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के सामने मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे डीजे लदा वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी की पोल के टुकड़े हो गए थे।
वाहन पर बैठे पिता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। जबकि पुत्र समेत सवार एक अन्य बाराती गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बेवांं लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकज कालेज बस्ती रेफर कर दिया।
उपचार के मध्य मोहन पुत्र पलटू 26 वर्ष की स्थित गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया था। जहाँ बुधवार की देर सायं उसकी मृत्यु हो गई !
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कूंड़ी से भवानीगंज थाना के भानपुररानी बरात गई थी। इसी थाना क्षेत्र के परसा गांव से दिलीप कुमार 45 वर्ष पुत्र हरिद्वार अपने पुत्र शिवम 14 वर्ष संग बारात गए थे। रात में खाना खाने के बाद जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में डीजे लदे वाहन के ऊपर पिता, पुत्र व कूंडी निवासी मोहन 24 वर्ष पुत्र पल्टू संग बैठकर वापस घर लौट रहे थे।
घर से करीब दो किमी पहले भगवानपुर के पास डीजे लदा वाहन पहुंचा ही था कि अनियंत्रत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे ऊपर बैठे दिलीप का सिर पोल से टकरा गया। साथ ही वाहन पर लदा साउंड, जनरेटर, तख्त आदि अन्य सवारों पर गिर गया। जिससे शिवम का सिर व दायां हाथ टूट गया। जबकि मोहन के रीढ़ की हड्डी टूट गई थी साथ ही पेट में चोट लगी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।