Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar News: बंटवारे के विवाद में युवक को छत से दिया धक्का, जाली में जाकर अटका शख्स, ऐसे बची जान

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 03:32 PM (IST)

    मामला शोहरतगढ़ नगर पंचायत के मां भारती नगर वार्ड का है। यहां पुस्तैनी मकान में तीन भाईयों का हिस्सा बराबर का लगा है लेकिन एक पक्ष ने दो हिस्सों पर कब्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटना का वीडियो वायरल होने पर आरोपितों का हुआ शांतिभंग में चालान। सौ. इंटरनेट मीडिया

    शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर), जागरण संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ नगर पंचायत के मां भारती नगर वार्ड में पुस्तैनी मकान तोड़ने को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक युवक को उसके पट्टीदारों ने छत से धक्का दिया। ऐसे में वह छत के नीचे लगे एक जाली में जाकर अटक गया। इससे किसी तरह उसकी जान बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं। युवक के घरवालों ने इसकी शिकायत शोहरतगढ़ थाने पर की, लेकिन पुलिस ने इसे अनसुना कर दिया। बाद में किसी ने इसका वीडियो प्रसारित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने तीन व्यक्तियों का शांतिभंग में चालान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के मां भारती नगर वार्ड में आदित्य उमर, अरुण व रवि का पुस्तैनी मकान है। उसकी चौड़ाई 19.5 फीट और लंबाई 75 फीट है। आपसी सुलहनामें में तीनों का 6.5 फीट हिस्सा बना है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष दो हिस्से पर कब्जा कर रखा है। बार-बार समय देने के बाद भी वह हिस्सा नहीं छोड़ रहा था। अपना हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम को रवि व अरुण वहां गए और अपने हिस्से की जर्जर दीवार गिराना शुरू किए।

    कब्जाधारी ने इसी दौरान अरुण को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बंटवारे को लेकर तीन हिस्सेदारों ने विवाद किया। किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिला है। विवाद को लेकर तीनों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।