Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार गाया जाएगा विश्वविद्यालय का कुलगीत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 11:33 PM (IST)

    सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। विश्वविद्यालय के कुलगीत की रचना की गई है। छात्राएं इसकी तैयारियों में जुटी है। राज्यपाल का स्वागत पारंपरिक स्वागत गीत से किया जाएगा। 18 मार्च को चतुर्थ दीक्षा समारोह का आयोजन होना है। सोमवार को कुलपति सुरेंद्र दुबे ने तैयारियों का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    पहली बार गाया जाएगा विश्वविद्यालय का कुलगीत

    सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। विश्वविद्यालय के कुलगीत की रचना की गई है। छात्राएं इसकी तैयारियों में जुटी है। राज्यपाल का स्वागत पारंपरिक स्वागत गीत से किया जाएगा। 18 मार्च को चतुर्थ दीक्षा समारोह का आयोजन होना है। सोमवार को कुलपति सुरेंद्र दुबे ने तैयारियों का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल आनंदी बेन दीक्षा समारोह की अध्यक्षता करेंगी। कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्य करने के लिए समितियां गठित की गई है। सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। राज्यपाल का स्वागत में छात्राएं गीत प्रस्तुत करेंगी। डा. सरिता सिंह व सत्येंद्र दुबे इसकी तैयारी करा रहे हैं। श्वेता मिश्रा, खुशबू शर्मा, अंकिता मिश्रा, नेहा उपाध्याय, काजल मिश्रा, पूनम मिश्रा, निधि गौतम, वंदना त्रिपाठी, छाया आदि गीत प्रस्तुत करेंगी। समारोह में पहली बार विश्वविद्यालय का कुलगीत भी गाया जाएगा। टेंट, बैरिकेडिग का काम पूरा हो गया है। परिसर में सुंदरीकरण का काम हो रहा है। इसके लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। विवि परिसर में बैंक को मिलेगा स्थायी भवन

    राज्यपाल आनंदी बेन दीक्षा समारोह के बाद परिसर के कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगी। वह 18 मार्च को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आएंगी। परिसर में संचालित एसबीआइ की शाखा व डाकघर के भवन का लोकार्पण भी होगा।

    कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम में हास्टल में रहने वाले छात्र व छात्राओं की सुविधा के लिए एटीएम व्यवस्था का शुभारंभ करेंगी। कैफेटेरिया भवन, महिला छात्रावास, वाणिज्य संकाय का प्रथम खंड व शिक्षक और कर्मचारियों के बहुमंजिला भवन को भी लोकार्पित की जाएगी।