UP News: मछली से भरी अनियंत्रित पिकअप दीवार से टकरायी, सड़क पर मछलियां बिखरते ही लूटने की मची होड़; VIDEO वायरल
UP News उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अनियंत्रित पिकअप ट्रक एक दुकान की दीवार से टकरा गया जिससे उसमें भरी हुई मछलियां सड़क पर बिखर गईं। मछलियों को सड़क पर गिरा देख स्थानीय लोगों ने उन्हें लूटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। मछली से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर डफालीपुर में एक दुकान की दीवार से दोपहर में टकरा गयी। इस दौरान पिकअप में भरे पानी में मौजूद मछलियां छिटकर बाहर जा गिरीं। मछलियों को बाहर गिरा देख इसे लूटने के लिए लोग दौड़ पड़े।
पूरी वारदात बगल में लगे सीसी कैमरे की दुकान में कैंद हो गयी। संयोग ठीक रहा कि आसपास मौजूद लोग वाहन की चपेट में नहीं आए, वरना पड़ा हादसा हो सकता था।
मछली व्यापारी पिकअप पर मछली लादकर इसे बाजार में बेचने लेकर लोटन की तरफ जा रहा था। पिकअप की स्पीड काफी तेज थी। गाड़ी अभी लोटन की ओर जा रही थी कि हादसा हो गया।
सड़क पर फैली मछलियां। जागरण
इसे भी पढ़ें-यूपी में बिजली विभाग के छापे से मची खलबली, रातोंरात खींची जाने लगी कटिया; रंगे हाथ पकड़े जा रहे लोग
50 हजार रुपये की थी मछलियां
पिकअप में लदी मछलियों की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी। इनमें से अधिकांश मात्रा में मछलियां कस्बे के आसपास के लोग लेकर अपने घर चले गए। मछलियों की लूट से दुकानदार को नुकसान हुआ है।
सिद्धार्थनगर: मछली से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान के दीवार से टकराई #Sidharthnagar pic.twitter.com/IQwyLFCVP5
— Vivek Shukla (@VivekshuklaLive) November 23, 2024
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में महिला दारोगा 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए पर मांग रही थी घूस
मोहाना थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने कहा कि पिकअप के दीवार से टकराने की जानकारी मिली थी। मौके पर पुलिस गयी थी। इस मामले की शिकायत किसी ने नहीं की थी, इसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कोई जनहानि नहीं हुई है।
वहीं बांसी कोतवाली के बांसी-बस्ती मार्ग स्थित महोखवा चौराहे के पास घने कोहरे से ट्रेलर व रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। बस में सवार दो यात्री घायल हो गए। इसमें गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुई निवासी 32 वर्षीय विकास त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इन्हें इलाज के लिए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया है। वहीं दूसरे घायल बलिया जिले के थाना गड़वार क्षेत्र स्थित ग्राम खरहरा गांव निवासी 44 वर्षीय उमेश गौड़ को हल्की चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।
घटना सुबह आठ बजे की है बस्ती डिपो की अनुबंधित बस सवारी लेकर बस्ती से बांसी जा रही थी। तभी बांसी की ओर से जा रहे ट्रेलर की उससे टक्कर हो गई। कोहरा अधिक होने से दोनों की गति धीमी थी। इसीलिए कोई जनहानि नहीं हुई। बस में सवार 28 यात्रियों में से दो को ही चोट आई।
बस चालक संजय कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण बस की गति काफी धीमी थी नहीं तो कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो जाते। कोतवाल आरके शुक्ला ने बताया कि सूचना पर तत्काल मौके पर मैं पहुंच कर दोनों घायलों को अस्पताल ले आया और उपचार कराया। घटना में शामिल ट्रेलर को थाने ले आया गया है। घायलों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।