Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उफनाती नदी में डूबती युवती को देख कूद पड़े दो युवक, जान बचाने पर एसडीएम ने थपथपाई पीठ… मिलेगा इनाम!

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 08:11 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर के बांसी में एक 22 वर्षीय युवती रिंकी ने राप्ती पुल से नदी में छलांग लगा दी। दो युवकों सावन और राजा बाबू ने नदी में कूदकर उसे बचा लिया। युवती को पीएचसी बांसी लाकर उपचार कराया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने दोनों बहादुर युवकों की प्रशंसा की और प्रशासन से उन्हें पुरस्कृत किए जाने को कहा है।

    Hero Image
    भरी नदी में कूद कर युवती की जान बचाने वाले सावन बाएं व राजा बाबू दाएं।

    जागरण संवाददाता, बांसी/सिद्धार्थनगर। नगर के राप्ती पुल से 22 वर्षीय एक युवती नदी में छलांग लगा दी। भरी नदी में कूदी युवती 12 किमी तक तेज धारा के साथ बहते हुए नदी के किनारे बसे भगौतापुर पूर्वी गांव के पास जैसे पहुंची तो गांव के दो युवक नदी में कूद गए और युवती को नदी से बाहर निकाला, जिससे युवती की जान बच गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    युवती का नाम रिंकी पुत्री राम कुमार है वह शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेहना की निवासी है। शनिवार दोपहर दो बजे के करीब उक्त युवती भाई की प्रताड़ना से नाराज होकर बांसी राप्ती पुल पर पहुंची और उफनाई राप्ती नदी में छलांग लगा दी। 

    पुल से गुजर रहे नगर पालिका के सफाई नायक अमरेंद्र कुमार ने जब उसे कूदते देखा तो इसकी सूचना तहसील प्रशासन व कोतवाली पुलिस को दिया तथा धारा के साथ बहती जा रही युवती का पीछा करने लगे। 

    गुल्हरिया राजा गांव के पास ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए दो-दो सेफ्टी ट्यूब को नदी में फेंक दिया, जिसे युवती ने कुछ दूर पर पकड़ लिया। जब वह बहते हुए नदी के किनारे बसे गांव भगौतापुर पूर्वी के पास पहुंची गांव के 17 वर्षीय सावन व 18 वर्षीय राजा बाबू नदी में कूद गए और युवती को पकड़ कर धारा से खींचते हुए किनारे पर ले आए और पानी से बाहर निकाल दिया। 

    मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप कुमार यादव व हल्का लेखपाल गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने दोनों बहादुर युवकों की प्रशंसा की और प्रशासन से उन्हें पुरस्कृत किए जाने को भी कहा। युवती को पीएचसी बांसी लाकर उपचार कराया गया तथा परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Siddharthnagar News: अति‍क्रमण की वजह से गई थी गर्भवती मह‍िला और उसके बच्‍चे की मौत, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

    यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार ने छह को रौंदा, दो की मौत; दो गंभीर