Siddharthanagar News: बानगंगा में दो किशोर डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी
UP News | Siddharthanagar Latest News | शोहरतगढ़ के बानगंगा बैराज में दो किशोर डूब गए। दोनों किशोर नूर आलम और मोहम्मद कांशीराम कॉलोनी के निवासी थे और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना केे बानगंगा बैराज के पूर्वी छोर पर स्थित झरुआ गांव के पास शनिवार की शाम स्नान करने के दौरान दो किशोर नदी में डूब गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से किशोर की तलाश शुरू कराई। डूबे दोनों किशोर का नाम सदर थाना के कांशीराम आवासीय कालोनी निवासी नूर आलम व मोहम्मद हैं।
सिद्धार्थनगर के कांशीराम आवासीय कालोनी निवासी नूर आलम व मोहम्मद शोहरतगढ़ के बानगंगा बैराज पर घूमने के लिए आए थे। इसी दौरान दोनों नदी में स्नान करने के लिए गए। जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए। काफी देर बाद जब दोनों नदी से बाहर नही निकले तो वहां मौजूद चरवाहों ने शोर मचाया।
शोर सुननू के बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से खोज शुरू कराई। सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय ने कहा कि गोताखोर दोनों किशोर की तलाश कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।