Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: पति ने विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर में सऊदी अरब में रह रहे एक पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर उसकी बात नहीं सुनी। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। सउदी अरब में रह रहे पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। जब पत्नी अपनी बात को लेकर सदर थाना में पहुंची तो पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की और वापस भेज दिया। वहीं पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि पुरानी नौगढ़ चौकी में जबरन पुलिस कर्मियों ने सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिल्हिया थाना के एक गांव स्थित मायका में रह रही विवाहिता ने आरोप लगाया कि 12 मार्च 2022 को सदर थाना के बर्डपुर नंबर 11 में निजाम के साथ उसका निकाह हुआ था। पति नियमित रूप से शराब पीकर घर आते थे और मारपीट करते रहे।

    दो लाख रुपये दहेज देने के लिए भी दबाव बनाते रहे। दहेज के लिए ससुर, चाचा ससुर व सास उत्पीड़न कर रही थी। पति इसके बाद नवंबर 2024 को मायका में लाकर छोड़ गए। कुछ दिन बाद जब मेरे पिता ने पति को फोन करके मेरी विदाई कराने के लिए कहा तो दूसरी ओर से उत्तर दिया गया कि पहले दो लाख रुपये दो, तभी घर में रखूंगा।

    सउदी अरब से जब मेरे से मोबाइल पर बात हुई तो पति ने तीन बार तलाक बोल कर फोन काट दिया। प्रभारी निरीक्षक सदर दुर्गा प्रसाद का कहना है कि यह प्रकरण एक दिन पूर्व 18 जुलाई को आया था। मेरी चिल्हिया थाना में प्रभारी के रूप में तैनाती के दौरान भी विवाहिता से संबंधित मामला पहुंचा था।

    महिला पर आरोप लगा था कि वह किसी अन्य युवक के साथ मुंबई चली गई थी। पूर्व के संबंधित प्रकरण में जांच की गई थी। उस दौरान विवाहिता का लिखित बयान भी मौजूद है। तीन तलाक मामले में ससुराल पक्ष को बुलाया गया है। पति विदेश में है, इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

    महिला के पति को विदेश से बुलाया जा रहा है। उसके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि उसने तीन तलाक दिया है अथवा नहीं। दोनों पक्षों के सामने रहने पर जो वास्तविकता सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

     - प्रशांत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर