Siddharthnagar News: मुंबई कमाने गए युवक का बानगंगा नदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
शोहरतगढ़ के गनेशपुर के 18 वर्षीय रामसजीवन रोजगार की तलाश में मुंबई जाने के लिए निकले थे लेकिन चार दिन बाद बानगंगा नदी में उनका शव मिला। उनके पिता जग्गू ने बताया कि रामसजीवन बुधवार को घर से निकले थे। जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन की। रविवार को बरैनिया गांव के पास नदी में उनका शव मिला।

जागरण संवाददाता, पकड़ी बाजार। रोजगार की तलाश में मुंबई जाने निकला एक 18 वर्षीय युवक चार दिन बाद बानगंगा नदी में मृत अवस्था में मिला। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर निवासी रामसजीवन पुत्र जग्गू बुधवार को घर से यह कहकर निकले थे कि वह मुंबई जाकर रोज़ी-रोटी कमाएंगे। एक दिन तक जब उनकी कोई खबर घर नहीं पहुंची तो पिता ने मुंबई में रह रहे रिश्तेदारों व परिचितों से जानकारी ली, लेकिन वहां भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।
बेटे की बेखबरी से माता-पिता बेचैन हो उठे। इसी बीच रविवार की सुबह शोहरतगढ़ क्षेत्र के बरैनिया गांव के पास बानगंगा नदी में एक युवक का शव उतराता देखा गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराई। शव की पहचान गनेशपुर निवासी रामसजीवन के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटे का शव देखते ही पिता जग्गू व स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि रोजगार की तलाश में बाहर जा रहे नौजवान की असमय मौत बेहद दुखद है।
रामसजीवन का अधूरा सपना व परिवार का बिखरा सुकून अब केवल यादों में सिमटकर रह गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।