तेज रफ्तार कार की चपेट में आए मां-बेटे, दोनों की दर्दनाक मौत और चार घायल
खेसरहा थाना क्षेत्र में बांसी-मेंहदावल मार्ग पर बजरंग चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे मां-बेटे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया है। कार सवार दो लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी खेसरहा में चल रहा है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
जागरण संवाददाता, खेसरहा। खेसरहा थाना क्षेत्र के बांसी-मेंहदावल मार्ग स्थित बजरंग चौराहे के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मां-बेटे की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है। टक्कर में कार सवार दो लोगों को भी चोटें आई है। उनका इलाज सीएचसी खेसरहा पर चल रहा है। घटना शुक्रवार दोपहर की है।
थाना क्षेत्र के करमा निवासी 35 वर्षीय बलिराम पुत्र प्रभू अपनी 32 वर्षीय पत्नी सुमन तथा दो बच्चों प्रसिद्ध चार वर्ष तथा दो वर्षीय अयांश के साथ अपनी बहन के घर चुइटहा से अपने घर करमा आ रहे थे। अभी वह बजरंग चौराहे से आगे पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी।
इससे अयांश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा बलिराम व पत्नी सुमन तथा पुत्र प्रसिद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खेसरहा लेकर पहुंची, जहां स्थिति गंभीर होने के नाते बाइक सवार तीनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान सुमन की भी मृत्यु हो गयी। टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 20 मीटर दूर जाकर गिरी।
इससे कार में सवार संतकबीरनगर जनपद के सेमरियांवा निवासी अंसारुल पुत्र समसुलहक तथा उनकी पत्नी हसीना खातून भी घायल हो गईं। इन दोनों का उपचार सीएचसी खेसरहा पर चल रहा है। कार सवार डुमरियागंज स्थित खरकट्टी जा रहे थे। थानाध्यक्ष चंदन लारी ने कहा कि वाहन को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।