PUBG खेलने से किया था मना, बेटे ने उठा लिया ये चौंकाने वाला कदम; परिवारवालों भी हैरान
बांसी के पथरा थाना क्षेत्र में एक पिता द्वारा पब्जी खेलने से मना करने पर 18 वर्षीय युवक घर से लापता हो गया। पिता ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था जिससे नाराज होकर वह घर छोड़ गया। तीन दिनों से लापता होने के कारण परिवार सदमे में है। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
जागरण संवाददाता, बांसी। पथरा थाना क्षेत्र के पथरा बाजार निवासी एक पिता ने अपने 18 वर्षीय युवक को पब्जी ( मोबाइल गेम) खेलने से मना किया तो वह नाराज होकर घर से लापता हो गया। उसके तीन दिनों से लापता होने से स्वजन अनहोनी की आशंका से सदमे में हैं। थाने की पुलिस भी लड़के की तलाश में अभी तक नाकाम है।
पथरा बाजार निवासी राजेश का 18 वर्षीय पुत्र सचिन मोबाइल फोन पर शनिवार को पब्जी खेल रहा था। जिस पर पिता ने डांट दिया तथा मोबाइल छीन कर पटक दिया। इससे मोबाइल टूट गई। वह इससे नाराज होकर रविवार की रात घर से लापता हो गया।
तभी से स्वजन उसकी तलाश में गांव के आसपास व रिश्तेदारो के यहां कर रहे पर उसका पता न चलने पर सभी आशंकित हैं। लापता सचिन के पिता राजेश का कहना है कि सूचना थाने को भी दी जा चुकी है पर पुलिस भी अभी तक खाली हाथ है।
गुस्से में मेरा बेटा कहीं कोई गलत कदम न उठा लिया हो इसको लेकर सभी उलझन में हैं। पथरा थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय के अनुसार गायब युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसका पता चल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।