UP News: सिद्धार्थनगर में किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत, आत्महत्या की आशंका
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव में 16 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की मां के अनुसार जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने जाने की जिद करने पर मना करने से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

जागरण संवाददाता, बढ़या। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित नागचौरी गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। किशोरी की मां ने आत्महत्या से संबंधित तहरीर पुलिस को दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतका की माता मीरा पत्नी रामानंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार शाम को कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को देखने जाने के लिए उनकी 16 वर्षीय बेटी प्रीति, जिद करने लगी। पर उन्होंने मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर प्रीति अपने कमरे में सोने चली गई।
देर रात वह टीन शेड में लगे लोहे के पाइप में दुपट्टे के सहारे गले में फंदे डालकर फांसी लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतका की माता के अनुसार जब बेटी को बुलाने के लिए गई तो अंदर का दृश्य देख मानव पैर तले ज़मीन खिसक गई। उनकी बेटी फ़ंसुरी पर लटकी हुई थी। बाद में उसे फंदे से निकाल कर नीचे उतारा गया।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को स्वजन ने बताया कि जन्माष्टमी समारोह देखने की जिद कर रही थी, मना करने पर बेटी ने ये कदम उठा लिया।
प्रीति की मृत्यु से स्वजन में मातम फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्यवाही पूरी की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थानाध्यक्ष नारायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पुलिस मौके पर गई। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पूरी की गई।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मां ने आत्महत्या से संबंधित तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।