Sidharthnagar Accident: डीजे लदा वाहन पोल से टकराया, पिता की मौत; बेटे सहित दो गंभीर
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। भगवानपुर गांव के पास डीजे लदा वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बस्ती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के सामने बुधवार भोर में करीब ढाई बजे डीजे लदा वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल के टुकड़े हो गए।
वाहन पर बैठे पिता की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पुत्र समेत सवार एक अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बेवांं लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कूड़ी से भवानीगंज थाना के भानपुररानी बारात गई थी। इसी थाना क्षेत्र के परसा गांव से दिलीप कुमार 45 वर्ष पुत्र हरिद्वार अपने पुत्र शिवम 14 वर्ष संग बरात गए थे। रात में खाना खाने के बाद जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में डीजे लदे वाहन के ऊपर पिता, पुत्र व कूड़ी निवासी मोहन 24 वर्ष पुत्र पल्टू संग बैठकर वापस घर लौट रहे थे।
घर से करीब दो किमी पहले भगवानपुर के पास डीजे लदा वाहन पहुंचा ही था कि अनियंत्रत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। इससे ऊपर बैठे दिलीप का सिर पोल से टकरा गया। साथ ही वाहन पर लदा साउंड, जनरेटर, तख्त आदि अन्य सवारों पर गिर गया।
इससे शिवम का सिर व दायां हाथ टूट गया। जबकि मोहन के रीढ़ की हड्डी व पेट में चोट लगी। कोतवाल श्रीप्रकाश यादव ने बताया पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी कोई तहरीर नही मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।