UP के इस जिले में नो मेंस लैंड के नजदीक हुई थी अवैध प्लाटिंग, प्रशासन का चला बुलडोजर
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में खुनुवां बॉर्डर पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया जिसमें नींव नाली और रास्ते शामिल थे। प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खुनुवां बार्डर पर स्थित कस्बे के पूरब अवैध प्लाटिंग पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। अवैध प्लाटिंग में नींव व नाली और रास्ते बने थे।
खुनुवा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को लेकर तहसील प्रशासन को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसे लेकर उप जिलाधिकारी कई बार खुनुवा कस्बे के लोगों को चेतावनी भी दे चुके थे। मंगलवार को उप जिलाधिकारी राहुल सिंह वहां पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए।
उन्होंने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया दिया। वहां पर नींव व नाली रास्ते में बना गयी थी। इसके बाद बगहवा गांव के उत्तर राप्ती नहर की दक्षिण पटरी पर हुए प्लाटिंग पर भी कार्यवाई राजस्व टीम ने किया। मौके पर एडीएम गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम राहुल सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीन प्रकाश, चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार त्रिपाठी,हल्का लेखपाल प्रदीप शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
प्लाटिंग के लिए यह है नियम
प्लाटिंग के लिए चौंड़ी सड़के होनी चाहिए। पार्क के साथ सीवेज सिस्टम भी होना चाहिए, कृषि भूमि को आवसीय में परिवर्तित होना चाहिए। इसके अलावा नगर के अधिषाशी अधिकारी द्वारा उस भूमि का नक्शा पास होना चाहिए। इसके बावजूद नगर के निकट कृषि भूमि पर अवैध रूप से आवासीय प्लाटिंग की जा रही है । ग्रामीण क्षेत्र में भूमि की प्लाटिंग करके निर्माण कराने के लिए जिला पंचायत से शहरी क्षेत्र की तरह से नक्शा पास करवाना होगा। तभी निर्माण कार्य करवा सकेंगे।
अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग कारोबार को रोकने के लिए तहसील प्रशासन हमेशा कार्रवाई करता है। जिसे भी प्लाटिंग करना हो नियमानुसार करें नहीं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-राहुल सिंह, उप जिलाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।