UP News: कस्टम निरीक्षक व कैरियर में झड़प, 15 मिनट रुका भारत-नेपाल आवागमन, पहले भी दर्ज हो चुकी है लिखित शिकायत
सिद्धार्थनगर के ककरहवा बॉर्डर पर कस्टम अधिकारियों और कैरियर्स के बीच झड़प हो गई। कस्टम निरीक्षक द्वारा सामान ले जा रहे कैरियर्स को रोकने पर विवाद हुआ जिसके बाद बैरियर बंद कर दिया गया। इससे सीमा पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और यातायात बहाल कराया।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा स्थित ककरहवा बार्डर पर रविवार की शाम कस्टम निरीक्षक और कैरियरों के बीच जमकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि कस्टम द्वारा बैरियर बंद कर दिया गया और दोनों देशों के बीच करीब 15 मिनट तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। अचानक बंद हुए बैरियर के चलते सीमा पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
प्रतिदिन की तरह रविवार को भी महिला कैरियर समेत कुछ लोग खाद्यान्न सामग्री भारत से नेपाल ले जा रहे थे। ड्यूटी पर तैनात कस्टम निरीक्षक संजीव कुमार ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया। कैरियरों ने उनसे उलझना शुरू कर दिया, जिसके बाद कस्टम ने सुरक्षा को देखते हुए तत्काल बैरियर बंद कर दिया।
इस दौरान सूचना पाकर ककरहवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने बैरियर खुलवाकर आवागमन बहाल कराया। कस्टम निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कैरियर बार-बार अवैध तरीके से सामान पार कराने की कोशिश करते हैं। मना करने पर विवाद खड़ा कर देते हैं।
गौरतलब है कि कस्टम विभाग ने पहले भी इन कैरियरों की हरकतों को लेकर मोहाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद वे अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे। रविवार को एक बार फिर उन्होंने कस्टम निरीक्षक से विवाद कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।