Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेज में पहले दिन शारीरिक संरचना की पढ़ाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 11:31 PM (IST)

    एनएमसी की ओर से कक्षा संचालन का निर्देश मिलने के बाद शुरू हुई कक्षाएं

    Hero Image
    मेडिकल कालेज में पहले दिन शारीरिक संरचना की पढ़ाई

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी)के निर्देश पर माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। मेडिकल कालेज के प्रथम सत्र की औपचारिक शुरूआत हुई है। पहले दिन छात्रों की शारीरिक संरचना (एटोनामी) की कक्षा संचालित हुई। कुल 33 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें 12 छात्रा व 21 छात्र शामिल रहे। इन्हें शरीर के आंतरिक व बाह्य अंगों की जानकारी देने के साथ उनकी उपयोगिता बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटोनामी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. वेदप्रकाश व सहायक प्रो. डा. मोहम्मद अजमल ने छात्रों को बताया कि चिकित्सा विज्ञान का आरंभ शारीरिक संरचना से होती है। छात्रों को इस संबंध में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। पहले कक्षा संचालित करके बताया जाएगा। इसके बाद प्रयोगशाला में बताया जाएगा। शव के विच्छेदन करने के बाद उनके अंगों को सुरक्षित रखा जाएगा। जूनियर रेजिडेंट डा. प्रीति व डा. प्रदीप साथ में मौजूद रहे। प्राचार्य डा. सलील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनएमसी की ओर से कक्षा संचालित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। प्रथम चरण की काउंसिलिग में 80 छात्र व छात्राओं ने प्रवेश लिया है। मेडिकल कालेज के लिए 100 सीट आवंटित है। इनमें 85 प्रदेश व 15 छात्र व छात्राओं का चयन केंद्रीय चयन समिति की काउंसिलिग के बाद होगा। दूसरे चरण की काउंसिलिग की तिथि जल्द घोषित होगी।

    ..

    नवनिर्मित मेडिकल कालेज के प्रथम सत्र व पहले दिन की कक्षा का अभिन्न अंग बनने से गौरव की अनुभूति हो रही है। कालेज परिसर का निर्माण उच्चस्तरीय है। पहले दिन की कक्षा में सहपाठियों से परिचय हुआ। शारीरिक संरचना विषय की पढ़ाई हुई।

    अलीशा अकरम

    गोरखपुर

    ..

    काउंसिलिग के माध्यम से इस मेडिकल कालेज में प्रवेश कराने का मौका मिला। इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल कालेज में पढ़ाई के लिए आई हूं। पहले दिन सहपाठी छात्रों से परिचय हुआ। गुरुजन ने शारीरिक संरचना की सामान्य जानकारी दी।

    शिवानी श्रीवास्तव

    गोरखपुर

    ..

    काउंसिलिग में जब इस मेडिकल कालेज में प्रवेश का मौका मिला तो असमंजस की स्थिति बन गई। नए कालेज में प्रथम सत्र में कैसी पढ़ाई होगी, इसे लेकर संशय बना हुआ था। यहां पर आने के बाद स्थिति साफ हुई। पहले दिन की पढ़ाई से शारीरिक संरचना के संबंध में जानकारी हुई।

    रवि राज कटारिया

    गौतम बुद्धनगर (नोएडा)

    ..

    कालेज के प्रथम सत्र की पहली कक्षा का अंग बनने से गौरव की अनुभूति हो रही है। सभी सहपाठियों से परिचय हुआ। कुछ से दोस्ती भी हुई है। पढ़ाई में सभी एक-दूसरे का सहयोग करेंगे, इसका आश्वासन भी दिया है। पहले दिन शारीरिक संरचना के संबंध में जानकारी मिली।

    अहम सिंह

    प्रयागराज