Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video Viral: यूपी के इस जिले में हाईवे पर युवकों और पुलिस के बीच हाथापाई, जांच की जा रही

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:44 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में 16 अगस्त की रात कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। एनएच 730 पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवकों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस जवानों से भी पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    बढ़नी में युवकों का पुलिस के साथ हाथापाई, वीडियो प्रसारित।

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। गोलबंद युवकों ने 16 अगस्त की मध्यरात्रि करीब डेढ़् बजे पुलिस के जवानों के साथ जमकर हाथापाई की। ढेबरुआ थाना के बढ़नी बाजार से गुजर रहे एनएच 730 पर करीब एक घंटे तक तांडव चला।

    प्रसारित वीडियो में पहले तो पुलिस जवान मामले को शांत करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं और कुछ देर के बाद जब युवा सिपाहियों ने चेतावनी दी तो सभी युवक वहां से खिसक गए। किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया। जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। वहीं जिन सिपाहियों का चेहरा प्रसारित वीडियो में दिखाई पड़ रहा है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

    ढेबरुआ थाना के बढ़नी बाजार में बलरामपुर रोड पर हुए गोलबंद युवकों के साथ पुलिस की हाथापाई से संबंधित पांच वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें एक सीसी कैमरे की फुटेज भी सम्मिलित है।

    प्रसारित वीडियो में दिखाया गया है कि रात करीब डेढ़ बजे रोड पर पुलिस के जवान और तीन युवकों के बीच बहस हो रही है। थोड़ी देर में करीब छह की संख्या में युवक दौड़ते हुए पहुंच जाते हैं। इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद उग्र होने लगा। देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। जब सिपाहियों ने तेवर दिखाना शुरू किया तो वह सभी वहां से भाग गए।

    मामला संज्ञान में है। पुलिस के साथ विवाद करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। मध्यरात्रि यह युवक सड़क पर क्या कर रहे थे, इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस जवानों से भी पूछताछ की जाएगी। जल्द ही इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी।

    प्रशांत कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक