सिद्धार्थनगर में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, विभाग ने बताया कैसा रहेगा अगले 24 घंटे का वेदर?
सिद्धार्थनगर जिले में मौसम बदल रहा है। पिछले दो दिनों से धूप और बादल आ-जा रहे हैं। रविवार को बादल छाए रहे जिससे नमी और ठंडक रही फिर धूप निकली। तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा पर कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। दिन का तापमान स्थिर और रातें सुखद रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जिले में मौसम में इन दिनों बदलाव देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों से सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है। रविवार की सुबह आसमान में हल्के बादल दिखाई दिए, जिससे हवा में नमी और ठंडक का अहसास बना रहा। लेकिन दोपहर होते ही सूरज की किरणें घने बादलों को चीरकर बाहर आ गईं, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया।
कैसा रहेगा अगले 24 घंटे का मौसम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।