Siddharthnagar Flood Alert: सिद्धार्थनगर में बढ़ने लगा नदी-नालों का जलस्तर, बानगंगा का पानी देख खोला गया बैराज
सिद्धार्थनगर में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। बूढ़ी राप्ती का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है वहीं घोघी नदी में भी पानी बढ़ गया है। बानगंगा में पानी की आवक बढ़ने पर बैराज के फाटक खोल दिए गए हैं। राप्ती नदी में जलस्तर घटने से थोड़ी राहत मिली है लेकिन पहाड़ी पानी से चिंता बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जिले की नदियों और पहाड़ी नालों का जलस्तर एक बार फिर चुपचाप खतरे की ओर इशारा करने लगा है। बुधवार सुबह तक शांत रही बूढ़ी राप्ती अचानक मुंहचोरवा घाट के पास तेजी से बढ़ने लगी। महज 12 घंटे में इसका जलस्तर 38 सेंटीमीटर ऊपर चला गया, जबकि ककरही और परसोहन घाट पर इसका बढ़ाव फिलहाल धीमा है।
घोघी नदी में नेपाल की पहाड़ियों से आए तेज पानी ने हालात बदल दिए हैं। यहां का जलस्तर 75 सेंटीमीटर तक चढ़ गया। इसी तरह पहाड़ी नाले तेलार और जमुआर भी उफान पर हैं। तेलार में 90 और जमुआर में 42 सेंटीमीटर पानी बढ़ चुका है।
बानगंगा में पानी की आवक बढ़ने पर बैराज के सभी फाटक खोल दिए गए, जिससे डाउन स्ट्रीम का स्तर 70 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। बैराज का फाटक खुलने की सूचना बांध के किनारे बसे गांवों में दे दी गई है, ताकि लोग सतर्क रहें।
राप्ती नदी का जलस्तर अब धीमी गति से घट रहा है। 12 घंटे में केवल दो सेंटीमीटर कमी दर्ज हुई है। वहीं, कूड़ा नदी उस्का बाजार पुल और आलम नगर के पास धीरे-धीरे कम हो रही है। हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन पहाड़ी पानी की रफ्तार ने चिंता जरूर बढ़ा दी है।
नदियों का जलस्तर (बुधवार शाम चार बजे)
.png)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।