Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar News: सनई के पास बोलेरो से टकराई सांसद की गाड़ी, चालक घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

    Updated: Mon, 26 May 2025 12:20 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर के सनई कस्बे के पास सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी एक बोलेरो से टकरा गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक को सिर में चोट आई है जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सांसद जगदंबिका पाल दूसरी गाड़ी में थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। दुर्घटना सनई तिराहे पर हुई जिसमें दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    क्रेन से खींचकर ले जायी जाती सांसद जगदंबिका पाल की फार्चूनर। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। सदर थाने के सनई कस्बे के पास सांसद जगदंबिका पाल की फार्चूनर एक बोलेरो से टकरा गयी। इससे बोलेरो सवार चालक को सिर में थोड़ी चोट आ गयी है। हालांकि फॉर्चूनर सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आयी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के समय सांसद आगे वाले गाड़ी में थे। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहां उसका उपचार चल रहा है।

    सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सांसद जगदंबिका पाल लखनऊ से सिद्धार्थनगर आ रहे थे। वह शहर के सनई तिराहे पर पहुंचे थे कि उनके वाहन पीछे चल रही फार्चूनर से बोलेरो टकरा गयी। 

    एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का शीशा टूट गया। दोनों वाहनों का बोनट भी एक-एक तरफ से दब गया है। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक घायल हो गया है। 

    घटना के तत्काल बाद सांसद ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सांसद समर्थकों ने बताया कि घटना के समय सांसद दूसरे वाहन में थे। बोलेरो चालक को छोड़कर किसी को चोट नहीं आयी है।