Siddharthnagar News: थाने से सटे मकान को चोरों ने खंगाला, गांव गया था परिवार
सिद्धार्थनगर के सिविल लाइन मोहल्ले में एक शिक्षक दंपति के घर 14 अगस्त को लाखों की चोरी हो गई। शिक्षक मधुर श्याम तिवारी और उनकी पत्नी दीपिका शुक्ला अपने गांव गए हुए थे तभी चोरों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। चोरों पर पुलिस की पकड़ कमजोर होती जा रही है। पुलिस को इनकी भनक भी नहीं लग रही है। सदर थाना की चहारदीवारी से सटे मकान को भी चोरों ने खंगाल दिया। सदर थाना के सिविल लाइन मोहल्ला में बंध पड़े मकान में चोरों ने 14 अगस्त की देर रात लाखों रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी की। पीड़ित शिक्षक दंपती ने सदर थाना में चोरी की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सदर थाना के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी परिषदीय विद्यालय के शिक्षक मधुर श्याम तिवारी ने आरोप लगाया कि वह शिक्षिका पत्नी दीपिका शुक्ला के साथ पैतृक गांव भनवापुर ब्लीीाक के कठौतिया गांव आयोजित पूजा में भाग लेने के लिए गए थे।
इस दौरान घर के चैनल और अंदर कमरों के दरवाजे में ताला बंद कर दिया था। दूसरे दिन 15 अगस्त को जब लौटे तो देखा कि मेन गेट पर ताला लगा था लेकिन अंदर कमरे के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर कमरे में रखी आलमारी को तोड़ कर उसमें रखे करीब 50 हजार नकद के साथ सोने व चांदी के जेवरात को चोर उठा ले गए हैं।
चोरी के घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
-दुर्गा प्रसाद, एसएचओ सदर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।