UP News: सिद्धार्थनगर में हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार, फंदे पर लटकता मिला था लालू का शव
सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र में रामविलास उर्फ लालू की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। परिजनों ने रास्ते के विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। रामविलास उर्फ लालू की हत्या के आरोप में चिल्हिया थाना पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक नाबालिग समेत कुल पांच आरोपित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज है।
पुलिस नाबालिग की तलाश में है। उसके पकड़ने के बाद किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों का नाम चिल्हिया थाना के बर्डपुर नंबर 13 के टोला जीतपुर निवासी अ ख्तर, बसावनपुर के रामसुभग उर्फ बैगन, हरिकिशुन, शिवालाल उर्फ गुल्ले है।
23 जुलाई की सुबह चिल्हिया थाना के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 13 के टोला बसावनपुर निवासी रामविलास उर्फ लालू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ पर बने फंदे पर लटकता मिला था।
सूचना मिलने पर सदर विधायक श्यामधनी राही भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। स्वजन ने आरोप लगाया कि रास्ते के विवाद में हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया है।
रामविलास के पिता बेकारू की तहरीर पर चिल्हिया थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों को जीतपुर में बनी पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई करने वाली टीम में एसओ चिल्हिया रामदेव, एसआई शारदा प्रसाद, आरक्षी आलोक यादव, राजेंद्र यादव, सुनील कुमार समेत अन्य रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।