UP News: सिद्धार्थनगर में कालाबाजारी का भंडाफोड़, सात हजार बोरी उर्वरक बरामद
डुमरियागंज में उर्वरक की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। प्रशासन ने गड़ावर चौराहे पर छापेमारी कर सात हजार बोरी उर्वरक बरामद किया। जय ट्रेडर्स नामक विक्रेता के गोदामों में अवैध रूप से उर्वरक जमा था। जांच में अतिरिक्त यूरिया भी मिली जिसे सील कर दिया गया। किसानों को पता चला कि उर्वरक की कमी जानबूझकर बनाई गई थी। प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करेगा।

जागरण संवाददाता, डुमरियागंज। जब एक ओर किसान खेतों में उर्वरक की कमी से जूझ रहे हैं, तब व्यापारी भारी मात्रा में उर्वरक छिपाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला भनवापुर ब्लाक के गड़ावर चौराहे पर सामने आया, जहां प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी छापेमारी कर लगभग सात हजार बोरी उर्वरक बरामद किया। उर्वरक दो गोदामों में अवैध रूप से जमा किया गया था, जिन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया।
यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार रवि कुमार यादव और जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई। उन्हें सूचना मिली थी कि जय ट्रेडर्स नामक उर्वरक विक्रेता रामानंद तिवारी किसानों को उर्वरक नहीं दे रहा है, जबकि उसके पास पर्याप्त भंडारण है। इसके अलावा, उर्वरक को अधिक मूल्य पर बेचने की भी शिकायत मिली थी।
प्रशासनिक टीम ने दुकान पर पहुंचकर स्टाक रजिस्टर की जांच की। इसके बाद दुकान से कुछ दूरी पर स्थित गोदाम को खुलवाया गया, जहां भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा गया उर्वरक मिला। गोदाम से जेपी ग्रुप यूरिया की 2743 बोरी, एशियन फर्टिलाइजर की 1400 बोरी, ग्रो पल्स की 250 बोरी, एनपीके की 1295 बोरी, सल्फर की 61 बोरी, बायो पोट्स की 60 बोरी, जैव उर्वरक की 340 बोरी और जेएम नामक उत्पाद की 250 डब्बियां बरामद की गईं।
टीम ने पुनः दुकान पर आकर स्टॉक का मिलान किया तो वहां भी 116 बोरी यूरिया अतिरिक्त मिली, जिसे सील कर दिया गया। साथ ही, जांच के लिए उर्वरकों और कृषि से संबंधित दवाओं के नमूने लिए गए।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के उर्वरक व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। लंबे समय से उर्वरक की कमी का सामना कर रहे किसान इस खुलासे से आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि यह स्पष्ट हो गया कि जानबूझकर कृत्रिम संकट खड़ा किया गया था।
छापेमारी के दौरान जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, उप निरीक्षक विजय कुमार यादव, अनूप द्विवेदी, अनिल मिश्र, राजकुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने संकेत दिया है कि जांच पूरी होने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।