Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharthnagar News: दादा के हत्यारोपित पौत्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामूली विवाद में ली थी जान

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर में मामूली विवाद के चलते अपने दादा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन पोतों- आकाश विकास और दुर्गेश को मिश्रौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा पश्चिमडीह में हुई। सब्जी लाने में हुई देरी पर विवाद के बाद बेटों ने दादा पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

     जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। मामूली बात को लेकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दादा की हत्या करने वाले पौत्रों को बुधवार की सुबह मिश्रौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आकाश, विकास व दुर्गेश पुत्रगण शिव कुमार मिश्रौलिया थाने के ग्राम बनकटा पश्चिमडीह के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा पश्चिमडीह निवासी राम करन यादव के छह पुत्र थे। सभी एक ही मकान में अलग-अलग रहते थे। घर में रामकरन भी अलग रहते थे। उनके छोटे पुत्र वीरेंद्र के अनुसार उनके दो भाइयों की मृत्यु हो गयी है। घर में आये दिन हर छोटी-छोटी बातों को लेकर खटपट होती रहती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम उन्हें सब्जी लाने में थोड़ी देर हो गयी तो पत्नी के साथ उनकी कहासुनी हो रही थी।

    इस दौरान उनके भतीजे आकाश, विकास व दुर्गेश उनसे विवाद करने लगे। उनका आरोप था कि वह रोजाना शोर मचाते हैं। बात बढ़ने पर उन्हें लाठियों से पीटा भी। इस दौरान उनके पिता रामकरन भी वहां पहुंच गए और वह बीच बचाव करने लगे। इस दौरान आकाश, विकास व दुर्गेश ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा और सिर पर लाठी से प्रहार भी कर दिया।

    इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता को उपचार के लिए वह मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके छानबीन में जुटी थी।

    बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे मिश्रौलिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीनों थाने से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष नरायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।