उत्तर प्रदेश में बिजली बिल कम करने के लिए रिश्वत मांगने वाला JE सस्पेंड, मीटर रीडर भी बर्खास्त
सिद्धार्थनगर में बिजली विभाग के एक अवर अभियंता का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे बिजली बिल कम करने के लिए घूस मांग रहे थे। वीडियो में मीटर रीडर भी शामिल था। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता को निलंबित कर दिया और मीटर रीडर को बर्खास्त कर दिया। अधीक्षण अभियंता ने इसे विभाग की छवि धूमिल करने वाला बताया।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एक उपभोक्ता से बिल की धनराशि कम करनॆ के लिए सुविधा शुल्क मांगने की बात की जा रही है।
प्रसारित वीडियो विद्युत उपकेंद्र उस्का बाजार पर कार्यरत अवर अभियंता जितेंद्र कुमार दूबे का बताया जा रहा है। हालांकि जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में अवर अभियंता बिजली बिल कम कराने के तरीके बता रहे हैं। इसके बदले वह धन की मांग कर रहे हैं।
प्रसारित वीडियो में वह खाता के स्थान पर नकद धन देने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में मीटर रीडर सुनील मिश्रा भी बिजली बिल समायोजन का उपाय बताते दिख रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और आरोपों को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए विभाग ने अवर अभियंता जितेंद्र कुमार दूबे को निलंबित कर बढ़नी उपकेंद्र से संबद्ध कर दिया जबकि मीटर रीडर सुनील मिश्रा की सेवा समाप्त कर दिया।
इसकी पुष्टि विद्युत वितरण खण्ड, सिद्धार्थनगर के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने भी किया है। अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रसारित वीडियो से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसलिए पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।