Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में बिजली बिल कम करने के लिए रिश्वत मांगने वाला JE सस्पेंड, मीटर रीडर भी बर्खास्त

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:29 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर में बिजली विभाग के एक अवर अभियंता का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे बिजली बिल कम करने के लिए घूस मांग रहे थे। वीडियो में मीटर रीडर भी शामिल था। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता को निलंबित कर दिया और मीटर रीडर को बर्खास्त कर दिया। अधीक्षण अभियंता ने इसे विभाग की छवि धूमिल करने वाला बताया।

    Hero Image
    विद्युत विभाग के जेई का वीडियो प्रसारित , निलंबित।

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एक उपभोक्ता से बिल की धनराशि कम करनॆ के लिए सुविधा शुल्क मांगने की बात की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसारित वीडियो विद्युत उपकेंद्र उस्का बाजार पर कार्यरत अवर अभियंता जितेंद्र कुमार दूबे का बताया जा रहा है। हालांकि जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में अवर अभियंता बिजली बिल कम कराने के तरीके बता रहे हैं। इसके बदले वह धन की मांग कर रहे हैं।

    प्रसारित वीडियो में वह खाता के स्थान पर नकद धन देने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में मीटर रीडर सुनील मिश्रा भी बिजली बिल समायोजन का उपाय बताते दिख रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए और आरोपों को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए विभाग ने अवर अभियंता जितेंद्र कुमार दूबे को निलंबित कर बढ़नी उपकेंद्र से संबद्ध कर दिया जबकि मीटर रीडर सुनील मिश्रा की सेवा समाप्त कर दिया।

    इसकी पुष्टि विद्युत वितरण खण्ड, सिद्धार्थनगर के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने भी किया है। अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रसारित वीडियो से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसलिए पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है।