दस करोड़ रुपये से संवरेगी विश्वविद्यालय की सूरत
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अधूरे पड़े भवनों का निर्माण अब शुरू होगा। शासन ने विश्वविद्यालय की मांग पर निर्माण कार्य के लिए दस करोड़ रुपये जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से भी एक करोड़ साठ लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं।

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अधूरे पड़े भवनों का निर्माण अब शुरू होगा। शासन ने विश्वविद्यालय की मांग पर निर्माण कार्य के लिए दस करोड़ रुपये जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से भी एक करोड़ साठ लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं।
इस धनराशि का प्रयोग बीएड, कामर्स ब्लाक के अधूरा पड़े भवनों के निर्माण को पूरा कराने में किया जाएगा। ब्लाक टाइप टू, टाइप पांच,छात्रावास, बैंक,और पोस्ट आफिस के अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जाएगा। इसके बन जाने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों को आवास की सुविधा मिल सकेगी। सभी ब्लाकों का लोकार्पण 18 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान किया जाएगा। यह जानकारी कुलसचिव राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि परिसर में वीवीआइपी गेस्ट हाउस का निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है। 2016 से ही खंडहर बने विज्ञान भवन का कार्य अधूरा था, इसे पूरा कराने का कार्य चल रहा है। इसके पूर्ण हो जाने के पश्चात, विज्ञान विषय के कक्षा संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण निगम डीबी सिंह ने कहा कि अधूरा पड़े भवन को मार्च माह के पहले पूर्ण करा लिया जाएगा। इसके लिए राजगीरों, मजदूरों की संख्या में दोगुना बढ़ोत्तरी की गई है।
स्कूल की टोटी खोल ले गए चोर
सिद्धार्थनगर : खेसरहा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय टिकुईया में शुक्रवार देर रात हैंडपंप का मत्था व हैंडवाश मशीन की टोटी चोरी हो गई है। चोरों ने कुल दस टोटी की चोरी की है। प्रधानाध्यापक प्रेमचंद्र ओझा ने बताया कि शाम को स्कूल बंद करने के बाद वह आवास पर चले गए थे। सुबह चोरी की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दे दी है। एसओ खेसरहा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।