Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharth Nagar News: पुलिस के लिए चुनौती बनी तीन हत्याएं, डेढ़ माह बाद भी नहीं हो सका पर्दाफाश

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 01:39 PM (IST)

    Siddharth Nagar News उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में हत्याओं का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ गया है। इटवा थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल के कर्मचारी की हत्या का डेढ़ माह बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका। माह भर बाद भी आइटीआइ के छात्र का शव पुलिस नहीं बरामद कर सकी है। अब ताजा मामला लोटन कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना गांव का है।

    Hero Image
    पुलिस के लिए चुनौती बनी तीन हत्याएं, डेढ़ माह बाद भी नहीं हो सका पर्दाफाश

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में हत्याओं का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ गया है। इटवा थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल के कर्मचारी की हत्या का डेढ़ माह बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका।

    माह भर बाद भी आइटीआइ के छात्र का शव पुलिस नहीं बरामद कर सकी है। अब ताजा मामला लोटन कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना गांव का है। वहां बाग में एक युवक का शव मिला है। हत्या की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन रही हैं। इन मामलों का पर्दाफाश न होने से लोग पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस एक

    बीते चार जुलाई को इटवा कस्बे के बुशरा पाली क्लीनिक में संतकबीर निवासी 25 वर्षीय वसीउल्लाह का खून से सना शव मिला। मृतक के गले पर कटे के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के जानकारों का कहना था कि वसीउल्लाह की हत्या बेहद तेज धारदार हथियार से की गई है।

    लोग यह भी आशंका व्यक्त कर रहे थे कि यह हत्या सर्जिकल ब्लेड के जरिये की जा सकती है। शरीर पर ऐसे अंगों पर वार किया गया था, जहां एक वार ही व्यक्ति को मौत की नींद सुला सकता है। संकेत साफ थे कि यह किसी स्वास्थ्य कर्मी अथवा किसी चिकित्सक का कार्य हो सकता है। बावजूद इसके पुलिस इस मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची।

    केस दो

    बीते सात जुलाई को बांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक आइटीआइ छात्र की मृत्यु हो गई थी। स्वजन ने उसके हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि छात्र की हत्या नहीं हुई है, बल्कि उसकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी। घटना को सवा माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को छात्र का शव नहीं मिल सका और न पुलिस सटीक रूप से घटना के विषय में कुछ बता पा रही है।

    केस तीन

    लोटन कोतवाली के सेमरहवा गांव के बाग में 18 वर्षीय रोहित का शव मिला है। उसके सिर में चोट के निशान हैं। पुलिस यहां भी स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पा रही है। इस प्रकरण में लोटन कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले मुकदमा भी दर्ज किया था। बावजूद इसके वह इसकी ढंग से छानबीन नहीं कर सकी और युवक की हत्या हो गई।