Siddharthnagar News: लंबी ट्रेन, छोटा प्लेटफार्म खतरे में यात्रियों की जान, शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन का ये हाल
शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की लंबाई अधिक होने और प्लेटफार्म की लंबाई छोटी होने के चलते यात्रियों को चढ़ने-उतरने में परेशानी हो रही है। जमीन से ट्रेन की ऊंचाई चार से पांच फीट होने के कारण बुजुर्गों व बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। आदर्श रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ का प्लेटफार्म एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए खतरा बन गया है। प्लेटफार्म की तुलना में ट्रेन लंबी होने के कारण यात्रियों को चढ़ने-उतरने में काफी दिक्कत होती है। 24 बोगियों वाली ट्रेनों की लंबाई 650 मीटर होती है, जबकि प्लेटफार्म की लंबाई पांच सौ मीटर है। कई बार यात्री बोगी में चढ़ने-उतरने के दौरान गिर कर घायल हो जाते हैं। जमीन से बोगी की ऊंचाई चार से पांच फीट होने से बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है।
निर्देश के बाद भी नहीं बढ़ी प्लेटफार्म की लंबाई
मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ ने 17 मई 2022 को 100 मीटर प्लेटफार्म बढ़ाने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है। स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनें जब बढ़नी की तरफ जाती हैं तो आगे से इंजन की तीन चार बोगी से पहले प्लेटफार्म समाप्त हो जाता है। यही हाल सिद्धार्थनगर की तरफ जाने वाली ट्रेनों का है।
क्या कहते हैं यात्री
मनोज गुप्ता, अभय सिंह, दिनेश दुबे, राहुल गुप्त, विपिन उमर, शीतल उमर, रिंकू आदि ने बताया कि बताया कि शोहरतगढ़ स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था। इसमें प्लेटफार्म की लंबाई की मांग प्रमुखता से रखी गई थी। बावजूद इसके अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। इससे हम यात्रियों को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ता। ट्रेन में चढ़ने- उतरने में डर बना रहता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक भावेश कुमार, शोहरतगढ़ ने बताया कि प्लेटफार्म बढ़ाने का काम उच्चस्तर के अधिकारियों का है। इसको लेकर कस्बे के कुछ लोगों ने ज्ञापन दिया था। ज्ञापन के बाद क्या कार्रवाई हुई है, हमें इसकी जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।