आधी रात बजा बैंक का अलर्ट अलार्म तो घबरा गए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो...
पथरा में एसबीआई शाखा का अलार्म बजने से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घबरा गए। सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और बैंक की जांच की। ...और पढ़ें
-1764767842842.webp)
संवाद सूत्र, पथरा। एसबीआई शाखा पथरा का अलर्ट अलार्म बजने से बैंक पर रात में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी घबरा गये। इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष अमित कुमार को दिया। वह पुलिस टीम के साथ बैंक पहुंचे और भवन के चारों तरफ सघन चेकिंग किया। किसी तरह का संदिग्ध मामला या गतिविधि नजर न आने पर शाखा प्रबंधक को सूचित किया।
जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक दिव्या श्रीवास्तव भी रात में ही बैंक पहुंची। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बैंक का ताला खोलकर चेक किया, जहां सब कुछ ठीकठाक मिला। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक के आसपास देखा गया पर कुछ संदिग्ध नहीं दिखा। हो सकता है चूहे या छिपकली द्वारा अलार्म सेंसर को टच किया गया हो, जिससे अलार्म बजा हो। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अलार्म बजने की सूचना पर फोर्स के साथ बैंक के इर्द-गिर्द सघन जांच किया पर कुछ भी संदिग्ध नहीं नजर आया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।