Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित सुरेश ने कहा-सनातन है भागवत कथा का ज्ञान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 10:48 PM (IST)

    अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सत्यापन के दौरान कुछ अपात्र तथा मृत किसानों का नाम भी सूची में शामिल था । जिसे जल्द ही काट दिया जायेगा। योजना में पा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंडित सुरेश ने कहा-सनातन है भागवत कथा का ज्ञान

    जागरण संवाददाता, डुमरियागंज: भागवत पुराण का ज्ञान सनातन है। इसी ज्ञान से हम संसार रूपी भवसागर को पार कर सकते हैं। श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ सत्य से होता है। यह व्यास द्वारा 18 पुराणों में रचित सबसे श्रेष्ठ पुराण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें कथा वाचक पं. सुरेश अवस्थी ने कही। वे लोहटा गांव में श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करा रहे थे। कहा कि सनातन भारत सात पर्वत, पवित्र नदियां, पंच सरोवर, सप्तपुरियों, चारधाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग बावन शक्तिपीठ, देवता और महापुरुषों की जन्म भूमि तथा भागवत पुराण प्रेत योनि से मुक्ति देने वाला ग्रंथ है। भागवत पुराण में 18 हजार श्लोक तथा 12 स्कंध है। इसमें भक्ति, ज्ञान तथा वैराग्य की महानता को दर्शाया गया है। इस पुराण से सकाम कर्म, निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि साधना, भक्ति अनुग्रह, मर्यादा, द्वैत, अद्वैत, निर्गुण व सगुण ज्ञान प्राप्त होता है। विद्या का अक्षय भंडार है। कथाव्यास ने कहा भागवत कथा प्रभु से मिलने का एकमात्र मार्ग है इसलिए जब भी समय मिले कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए। कलयुग में भागवत कथा साक्षात श्री हरि का स्वरूप है। इसे सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं परंतु मानव प्राणी को यह कथा सहज ही प्राप्त हो जाती है। कथा में आचार्य जी ने कहा कि मानव जीवन तभी धन्य होता है जब वह कथा स्मरण का लाभ प्राप्त कर लेता है। सत्संग एवं कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है वरना वह इस संसार में आकर मोह माया के चक्कर में पड़कर अपना मानव जीवन जो अश्वमेध यज्ञ के समान होता है उसको व्यर्थ में ही निकाल देता है। इंद्रजीत मिश्रा, पिकू मिश्रा, शक्ति मिश्रा, अनुपम, अनिल, संजय आदि मौजूद रहे।

    सम्मान निधि पा रहे किसानों का सत्यापन

    प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सरकार ने ई-केवाइसी को अनिवार्य किया है, जिसके तहत योजना का लाभ उठा रहे लोगों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है। रविवार को खेसरहा क्षेत्र के देवगह ,अरजी ,भड़सर,केचुआव आदि गांवों में ब्लाक से आए तकनीकी सहायक अनूप कुमार सिंह ने किसानों के घर जाकर सम्मान निधि का सत्यापन किया तथा योजना का लाभ उठा रहे किसानों की सूची गांव के प्राथमिक विद्यालयों पर चस्पा किया। जिन किसानों की सम्मान निधि किन्हीं कारणों से उनके खाते में नहीं आ रही है। या ऐसे लोग जिन्हें किन्हीं कारणों से अबतक योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। उसका भी समाधान उन्होंने किया। अनूप कुमार सिंह ने कहा कि सत्यापन के दौरान कुछ अपात्र तथा मृत किसानों का नाम भी सूची में शामिल था । जिसे जल्द ही काट दिया जायेगा। योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है। अनेक अपात्र व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस प्रक्रिया के बाद उनका नाम काट दिया जायेगा। किसान सोमनाथ ,नंदकुमार ,रामलौट,अवधेश , विकास, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।