मारपीट में घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
सिद्धार्थनगर के छितौनी गांव में रास्ते के विवाद में शेषमन शर्मा नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बांसी-धानी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।

संवाद सूत्र, खेसरहा। रास्ते के विवाद को लेकर छितौनी गांव में शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय शेषमन शर्मा की उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने शव को गांव के पास रखकर बांसी-धानी मार्ग जाम कर दिया।
सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। करीब आधे घंटे बाद जाम समाप्त हुआ और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पुत्र सुधीर शर्मा की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतक शेषमन शर्मा पुत्र दुरबली छितौनी गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि उनके दरवाजे से होकर सुभाष पांडेय के घर तक रास्ता जाता है, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह इसी रास्ते पर फिर विवाद हुआ। आरोप है कि सुभाष पांडेय अपने स्वजन अरविंद कुमार, बलराम, कृष्ण कुमार, गोविंद, प्रेम पुत्र पारस व विकास पुत्र प्रेम के साथ ट्रैक्टर से शेषमन के दरवाजे के पास की जमीन जोतने लगे।
शेषमन ने विरोध किया तो आरोपितों ने लाठी-डंडे और ईंट से उनकी पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल शेषमन को पहले बेलौहा बाजार के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर और वहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने शव रखकर बांसी-धानी मार्ग जाम कर दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, सीओ डुमरियागंज बृजेश वर्मा, बांसी व बेलौहा पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। अधिकारियों के आश्वासन पर करीब आधे घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
चौकी प्रभारी समेत तीन लाइन हाजिर
घटना की सूचना सकारपार चौकी पर दी गई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही उजागर हुई। मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी नंदलाल यादव, उपनिरीक्षक संजय तिवारी और आरक्षी अखिलेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया।
छह व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपित अरविंद कुमार, बलराम और सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। -अनूप कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।