Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेटा बीमार था इसलिए भाेलेनाथ से मांगी थी मन्नत', जब गिरफ्तार किया आरोपी तो शिवलिंग और मूर्तियां खंडित होने का हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 05:12 PM (IST)

    UP Crime News In Hindi गेंगटा में शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एसओजी सर्विलांस व खेसरहा पुलिस टीम को चौथे दिन सफलता मिली है। आरोपी ने बताया कि उसका बेटा बीमार था और उसने भगवान भोलेनाथ से मन्नतें मांगी थीं। लेकिन बेटा सही नहीं हुआ। जिसके बाद नशे में आकर उसने ये कदम उठाया था।

    Hero Image
    बीमार बच्चा ठीक नहीं हुआ तो नशे में तोड़ दी मंदिर की मूर्तियां।

    जागरण संवाददाता, बांसी। खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम गेंगटा में बुधवार की रात शिवलिंग, माता पार्वती व नंदी की प्रतिमा को तोड़े जाने के मामले में एसओजी, सर्विलांस व खेसरहा पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुनील उर्फ कल्लू राज मिस्त्री है तथा गेंगटा गांव का ही निवासी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह खुलासे में लगी टीमों को सुराग मिला कि गेंगटा गांव के ही एक व्यक्ति ने यह कृत्य किया है। टीम उक्त व्यक्ति को पेंडारी बुजुर्ग चौराहे के पास से गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मेरा बेटा दो वर्ष से बीमार है।

    मन्नत मांगी लेकिन ठीक न हुआ बेटा

    मैं बाबा भोले नाथ के मंदिर में जाकर उसके ठीक होने की कई बार मन्नत मांगा, पर वह ठीक नहीं हुआ। इस दौरान हमारी वहां के पुजारी से एक दो बार कहा सुनी भी हुई थी। बच्चे के ठीक न होने पर मैं काफी परेशान था। बुधवार की रात शराब के नशे में वह मंदिर पर बसुली लेकर पहुंचा और पहले नंदी की मूर्ति को उखाड़ा फिर गर्भ गृह में जाकर माता पार्वती की प्रतिमा को तोड़ा। इसके बाद शिवलिंग को बसुली से खंड-खंड कर दिया।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: रोचक होगा वाराणसी का रण, महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी को इस पार्टी ने दिया टिकट, पीएम के सामने होंगी प्रत्याशी

    टीम में यह रहे शामिल

    प्रभारी निरीक्षक खेसरहा थाना रवीन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल सुरेन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव, सकारपार चौकी प्रभार गणेश कुमार, उप निरीक्षक देवव्रत पाण्डेय, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार तिवारी, आरक्षी रवीन्द्र कुमार प्रमुख रहे।

    ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए 'मंत्रीजी की सिफारिश', आगरा की इस महिला अधिकारी के आगे कर्मचारी की एक न चली

    आरोपित का मंदिर के पुजारी से एक दो बार विवाद हुआ था, जिसके कारण वह इस तरह का कृत्य किया। उसने कुछ और लोगों का नाम भी बताया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही यदि इस घटना में किसी और कि संलिप्तता हुई तो उसपर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्राची सिंह, एसपी