चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आनलाइन लगेगी रिपोर्ट
अब पुलिस की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र पाने के लिए थानों या एसपी कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। प्रहरी एप के माध्यम से बीट पुलिस अधिकारी आनलाइन ...और पढ़ें

सिद्धार्थनगर: अब पुलिस की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र पाने के लिए थानों या एसपी कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। प्रहरी एप के माध्यम से बीट पुलिस अधिकारी आनलाइन रिपोर्ट दो दिनों में लगाएंगे। इसके लिए सभी को आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। आवेदक आनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की कापी निकाल सकेंगे।
पुलिस नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर बेहतर व पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रहरी एप का लांच किया है। इस सेवा को क्रियाशील करते हुए 440 बीट पुलिस अधिकारियों को आइडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति आनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेगा तो उसके आवेदन को संबंधित थाना के प्रभारी के पास भेज दिया जाएगा। बीट अधिकारी दो दिन के अंदर आवेदन कर्ता के घर जाकर उसके चरित्र का सत्यापन करके अपनी रिपोर्ट आनलाइन थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएंगे। आवेदन सत्यापन होते ही उसे पुलिस अधीक्षक को फारवर्ड कर दिया जायेगा। एसपी स्तर से ओके होते ही चरित्र प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।
पहले थी यह व्यवस्था
इस सुविधा के शुरू होने के पूर्व यदि किसी को चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत होती थी तो उसे थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ता था। जिससे आवेदनकर्ता का समय व पैसा दोनों बर्बाद होता था। अब आवेदकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है।
एप से यह भी होगा कार्य
चरित्र प्रमाण पत्र के अलावा किरायेदारों का सत्यापन,वांछित अपराधियों का सत्यापन, नागरिक संदेश, हथियार, हिस्ट्रीशीटरों, कर्मचारी का सत्यापन आदि कार्य भी आसानी से हो सकेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि प्रहरी एप की मदद से कार्य करना काफी आसान हो गया है। सभी पुलिस बीट अधिकारियों को आइडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। अब आवेदक को दौड़ लगाने की जरूरत नहीं रह गई है। आवेदन कहां लंबित है, इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।