आधार कार्ड से लिक होने पर ही मिलेगी वृद्धा पेंशन
वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को जनसेवा केंद्रों से आनलाइन आधार का प्रमाणीकरण कराने के बाद बैंक जाकर भी आधार कार्ड और पासबुक की छाया प्रति जमा करना जरूरी है। इसके बाद अधिकारी लाभार्थी के आधार की सीडिग कराएंगे। प्रमाणीकरण और सीडिग का पूरा होने के बाद ही अगले वित्तीय वर्ष में पेंशन मिल सकेगी।

सिद्धार्थनगर: आधार कार्ड से लिक होने पर ही वृद्धा पेंशन मिल पाएगी। यदि पेंशन और आधार कार्ड के नाम में मामूली अंतर आएगा तो भी इसे आधार कार्ड के अनुरूप ही भरना होगा। इसके लिए संबंधित पात्र निकट के जनसेवा केंद्र पर डाटा सीडिग करा सकते हैं। एक पेंशन के लिए एक मोबाइल का ही प्रयोग होगा, जिसमें सीडिग के दौरान ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।
वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को जनसेवा केंद्रों से आनलाइन आधार का प्रमाणीकरण कराने के बाद बैंक जाकर भी आधार कार्ड और पासबुक की छाया प्रति जमा करना जरूरी है। इसके बाद अधिकारी लाभार्थी के आधार की सीडिग कराएंगे। प्रमाणीकरण और सीडिग का पूरा होने के बाद ही अगले वित्तीय वर्ष में पेंशन मिल सकेगी। जनपद में पेंशनरों की संख्या 84001 है। इनमें से करीब छह हजार लोगों ने अपने दस्तावेजों का प्रमाणीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। डीएम दीपक मीणा ने ग्राम पंचायत अधिकारियों, पंचायत सहायकों और नगरीय क्षेत्रों में लेखपालों को वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण व आधार सीडिग कराने की जिम्मेदारी दी है। इसमें दो स्तर पर कार्रवाई की जानी है। पहले पेंशन पोर्टल पर आधार कार्ड का प्रमाणीकरण किया जाना है। इसमें लाभार्थी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे पर जाकर प्रमाणीकरण करा सकते हैं। उन्हें आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति साथ ले जानी होगी। जिला प्रबंधक ई-डिस्ट्रिक ने भी जनसुविधा केंद्र संचालकों को इसके निर्देश जारी किए हैं। दूसरे स्तर पर पेंशनर के खाते में आधार सीडिग काम काम कराया जाएगा। लाभार्थी को आधार कार्ड और बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटोकापी अपने हस्ताक्षर कर बैंक में जमा करना होगा। इसे हर हाल में 30 अप्रैल तक पूरा किया जाना है। .....
ऐसे पूरी करें प्रक्रिया लाभार्थी को अपने मोबाइल नंबर को समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत कराना होगा। इसके पश्चात विभाग की साइट ह्यह्यश्च4-ह्वश्च.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर जाना होगा। वहां क्लिक करने पर ओल्ड एज पेंशन का विकल्प दिखेगा। वहां क्लिक करने के पश्चात बैंक एकाउंट नंबर डालकर मोबाइल पर आए ओटीपी को डालना होगा। नीचे दिख रहे कैप्चर कोड को डालकर इसे सबमिट कर देना है। इसकी आख्या एक सप्ताह में विभाग के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। शासन की यह नई व्यवस्था है। आधार के नंबर पेंशनर के खाता से लिक होने के बाद ही अब पेंशन की धनराशि जारी की जाएगी। पेंशनर नजदीक के जनसेवा केंद्र पर अपना आधार पेंशन खाते से लिक करा लें। किसी तरह की असुविधा होने पर विभाग से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डा. राहुल गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।