राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझें : प्राचार्य
कस्बा स्थित डा. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें एनएसएस के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। स्वयं सेवकों ने भी स्वच्छता सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने संबंधित शपथ ली।
सिद्धार्थनगर : कस्बा स्थित डा. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें एनएसएस के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। स्वयं सेवकों ने भी स्वच्छता सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने संबंधित शपथ ली।
शिविर का उद्घाटन मुख्यअतिथि प्राचार्य डा. अष्टभुजा पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर बृहद रूप से चर्चा की। कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। समाज के साथ राष्ट्र सेवा की भावना छात्रों में पैदा होती हैं। शिविर के सभी दिन सभी स्वयं सेवक समर्पित भावना से कार्य करें, जिससे इसके उद्देश्य की पूर्ति हो सके। कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार पाण्डेय ने एनएसएस के उद्देश्य एवं सात दिन तक चलने वाली कार्ययोजना के बारे में बताया। अध्यक्षता अम्बिकेश्वर त्रिपाठी व संचालन डा. पवन कुमार पाण्डेय ने किया। शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने कालेज परिसर में साफ-सफाई की। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में सीमा वर्मा व शालिनी सोनी ने सरस्वती वंदना तथा श्रेया पाण्डेय, शिवांगी पाण्डेय, नेहा, रूपेश पाण्डेय, प्रभात, इंद्र प्रकाश चौधरी ने स्वागत एवं समारोह से संबंधित गीत प्रस्तुत किए। डा. प्रमोद कुमार द्विवेदी, डा. नूरूल हसन, सूर्य प्रताप, प्रिया उपाध्याय, राम प्रवेश पाण्डेय,, बृजेश गुप्ता, राम भरोसे सहित स्वयं सेवकों में श्रेया पाण्डेय, शिवांगी, प्रशांत जायसवाल, आलोक दूबे, प्रिस त्रिपाठी, निखिल पाण्डेय, शालिनी सोनी, सत्यम गुप्ता, विद्या कुमार, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।