अक्षांश व देशांतर से मतदान केंद्रों की निगरानी
पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस जुट गई है। सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वह मतदान केंद्र व मतदे ...और पढ़ें

सिद्धार्थनगर : विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से खाका खींचना शुरू कर दिया है। सभी मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। खास बात यह है कि इन बूथों का अक्षांश व देशांतर भी अपलोड किया जा रहा है। जिससे अगर कोई आवश्यकता पड़े तो पुलिस विभाग त्वरित कार्रवाई कर सके। उसे बूथ पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़े।
सभी थानों के थानेदार रोजाना अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रोफार्मा पर आठ बिदुओं की सूचना भरी जा रही है। इसमें मतदान केंद्र के बाबत पुलिस बता रही है कि मतदान केंद्र में कितने बूथ बनाए जाएंगे। फोर्स के ठहरने की क्या व्यवस्था है और शौचालय व पानी की भी जानकारी दी जा रही है। जिला पुलिस का एक ग्रुप बना है, जिसमें निरीक्षण करते समय फोटो पोस्ट करने के साथ मतदान केंद्र की भौगोलिक स्थिति भी दी जा रही है। इस जानकारी को चुनाव सेल में सुरक्षित रखा जा रहा है। इसी के आधार पर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। गूगल के सहारे ले रहे हैं भौगोलिक स्थिति
इंटरनेट मीडिया पर सर्च इंजन गूगल के सहारे पुलिस भौगोलिक स्थिति को संग्रहित कर रही है। लोकेशन को क्लिक करने के बाद फोटो खींचते हैं। इसी के साथ उस स्थान का अक्षांश व देशांतर भी अपलोड हो जाता है। 2458 मतदेय स्थल पर होगा मतदान
विधानसभा- मतदेय स्थल की संख्या
शोहरतगढ़- 464
कपिलवस्तु- 583
बांसी- 497
इटवा- 426
डुमरियागंज- 488 पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस जुट गई है। सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वह मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लें। केंद्रों की भौगोलिक स्थिति भी संग्रहित की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इसी अक्षांश व देशांतर के माध्यम से मतदान केंद्र पर पुलिस पहुंच सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।