किसानों को बताई गई कंपोस्ट खाद बनाने की विधि
यह जैविक खेती का मुख्य घटक है। कंपोस्ट बनाने का सबसे सरल तरीका है कि नम जैव पदार्थों जैसे पत्तियां बचा-खुचा खाना आदि को गुड गोबर और तेजस आदि को प्लास्टिक बैग में कुछ समय तक पैक कर छोड़ दें। जिससे इसका विघटन हो जाए। केंद्र के कृषि विज्ञानी डा. एसएन सिंह ने प्रगतिशील किसानों को जैविक कंपोस्ट बनाने विधि के साथ-साथ किसानों को जैविक कंपोस्ट बनाने के लिए प्रेरित किया।

सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के ग्राम मिरवापुर के चयनित 10 किसानों के यहां 10 त्वरित कंपोस्ट युनिट बुधवार को लगाई गई। जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अधीन संचालित राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्म
जीव ब्यूरो कुशमौर मऊ के सह अन्वेषक व सोहना कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानी डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि कंपोस्ट एक प्रकार की खाद है। जो जैविक पदार्थों के अपघटन एवं पुन:चक्रण से प्राप्त की जाती है।
यह जैविक खेती का मुख्य घटक है। कंपोस्ट बनाने का सबसे सरल तरीका है कि नम जैव पदार्थों जैसे पत्तियां, बचा-खुचा खाना आदि को गुड गोबर और तेजस आदि को प्लास्टिक बैग में कुछ समय तक पैक कर छोड़ दें। जिससे इसका विघटन हो जाए। केंद्र के कृषि विज्ञानी डा. एसएन सिंह ने प्रगतिशील किसानों को जैविक कंपोस्ट बनाने विधि के साथ-साथ किसानों को जैविक कंपोस्ट बनाने के लिए प्रेरित किया। ताकि आने वाले समय में स्वास्थ्य वर्धक और अधिक उत्पादन किसान प्राप्त कर सकें। बायोटेक किसान हब स्थापना के बाद किसानों को सूक्ष्म जीव आधारित जैविक कृषि के प्रसार और उससे जुड़ी बारीकियों के प्रसार में व्यापक जागरूकता लाने में काफी मदद मिलेगी। भूपेंद्र सिंह, राजेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह, हरीश चंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, अनिल सिंह, शिव बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
नौगढ़ का ऐतिहासिक रामलीला मेला 28 को
पुराना नौगढ़ का 200 वर्ष पुराना ऐतिहासिक रामलीला मेला 28 नवंबर को लगेगा। मेला आयोजन समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने बैठक कर बुधवार की शाम मेले की रूपरेखा तय की। शनिवार को राम जन्म और देवरा की नौटंकी का कार्यक्रम होगा, जिसमें राम जन्म के नाट्य मंचन किया जाएगा। रविवार को मुख्य रामलीला मेघनाथ युद्ध, रावण दहन किया जाएगा, इसके साथ ही रात में नौटंकी व मनोरंजन की पूरा इंतजाम किया गया है। 29 तारीख सोमवार को भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दिन रामलीला के नाट्य मंचन के साथ ही मुख्य मेले का आयोजन होगा। तीन दिनों त चलने वाला रामलीला मेला कार्यक्रम को लेकर सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल, सभासद विजय कुमार, सूरज, सरवन श्रीवास्तव, मंगल, दीनानाथ, विकास, श्रीकांत, तार बाबू, दिलीप आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।