यूपी के इस जिले में बंद होने वाली है वाहनों की Entry, कहीं आप भी तो यहां से नहीं जाने वाले?
बांसी में कांवड़ यात्रा के चलते भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को डुमरियागंज-गोंडा मार्ग पर मोड़ा है। हल्के वाहनों को भी बस्ती से आगे जाने की अनुमति नहीं है उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जा रहा है। वाहनों के दबाव के कारण कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हुई है जिसे नियंत्रित करने में पुलिस तत्पर है।

जागरण संवाददाता, बांसी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बांसी बाया बस्ती होते हुए लखनऊ तक जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश शनिवार दोपहर बाद से बंद कर दिया गया। बस्ती तक के लिए सिर्फ हल्के वाहनों को ही नगर से प्रवेश मिल पा रहा।
पुलिस इसके लिए नगर के पेट्रोल पंप व रानी गंज तिराहे पर बैरिकेडिंग लगा रखी है। भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रूट डुमरियागंज बाया गोंडा होते हुए लखनऊ तक जाने की इजाजत है। पुलिस दोनों तिराहे पर मौजूद रहे कर भारी वाहनों को रूट चार्ट भी बता रही है।
हल्के वाहन जो बांसी से बस्ती के लिए जा रहे वह भी बस्ती के आगे अयोध्या व लखनऊ को नहीं जा पा रहे उन्हें बस्ती में ही बाया आम्बेडकर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस की तरफ मोड़ दिया जा रहा है।
दोपहर बाद से बांसी - डुमरियागंज मार्ग पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। वाहनों के आवागमन बढ़ जाने से रोडवेज तिराहे, मिठवल चौराहे व पथरा बाजार में जाम लगने की भी समस्या सामने आ रही है। जहां भी पुलिस पूरी मुस्तैदी से वाहनों के आवागन को सुलभ बनाने का प्रयास करती दिखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।