Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल सीमा: घुसपैठ का नया अड्डा बनता जा रहा है ककरहवा बॉर्डर, कई विदेशियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:54 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा बॉर्डर घुसपैठ का नया अड्डा बनता जा रहा है। हाल ही में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई सिम कार्ड और कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं। इससे पहले भी कई विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से घुसपैठ करने की कोशिश में पकड़ा जा चुका है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं।

    Hero Image
    एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम की अभिरक्षा में पकड़े गये थे चार बांग्लादेशीl फाइल फोटो

    प्रेम कौशल, जागरण सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा बार्डर पर बुधवार को एक ईरानी नागरिक को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से पांच सिम कार्ड व दो कूटरचित आधार कार्ड, दो पहचान पत्र बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहली बार नहीं हुआ है। अवैध रूप से घुसपैठ करते विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने की यह घटना इसके पूर्व भी कई बार हुई है। विदेशी नागरिक बिना किसी वैध कागजात के सीमा पार करने की कोशिश में कई बार पकड़े जा चुके हैं। इन्होंने नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाने का प्रयास किया था।

    कुछ ने सीधे रास्ते से घुसपैठ करने की कोशिश की तो कुछ ने पगडंडी की राह थामी थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। थानाध्यक्ष मोहाना अनुप कुमार मिश्र ने बताया कि ऐसा नहीं है। टीमें सक्रिय हैं, इसके चलते विदेशी पकड़े गये हैं। इसलिए इसे घुसपैठ का अड्डा नहीं कहा जा सकता है। पुलिस सक्रिय है। पिछली घटनाओं को देखते हुए सक्रियता और बढ़ाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें-बिना वीजा के भारत से नेपाल जाने के प्रयास में ईरानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ऐसी बात, सुनकर अध‍िकार‍ियों के उड़े होश

    केस एक

    26 मार्च 2024 को ककरहवा बार्डर के बभनी चौराहे पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा था। वह बिना वीजा के भारतीय क्षेत्र में आ गए थे। उन लोगों ने पुलिस को जो जानकारी दी थी उससे उनके दस्तावेज भिन्न मिले थे। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर भी लिया था।

    केस दो

    नौ मई 2024 को ककरहवा बार्डर के लीला डिहवा में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चीन के एक नागरिक यूफेनाघो को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी थी। इस लिए खुफिया टीमों ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

    केस तीन

    15 मई 2022 को ककरहवा बार्डर के रास्ते नेपाल में प्रवेश करने की जुगत में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। यह सभी नेपाल के लुंबिनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के एक दिन पूर्व गिरफ्तार हुए थे। यह सभी दिल्ली से बुटवल तक चलने वाली बस पर सवार हो नेपाल जाने के प्रयास में थे। चारों की पहचान सायम भुइयां, मोहम्मद नजमुल हुसैन, रसेल अहमद व शकीब अहमद हुसैन के रूप में हुई थी।

    इसे भी पढ़ें-प्रतियोगी छात्रों ने तोड़ा पुलिस बैरिकेड, UPPSC आयोग तक पहुंचे प्रदर्शनकारी; तस्‍वीरें

    केस चार

    पांच जून 2017 को ककरहवा बार्डर के मुख्य रास्ते से भारत से नेपाल में प्रवेश करते एक विदेशी नागरिक को एसएसबी ने पकड़ा था। उसकी पहचान ओमान निवासी सुलेमान पुत्र सालेह के रूप में हुई थी। वह अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करने की जुगत में था। इसके दो माह पूर्व वह पाकिस्तान की भी यात्रा कर चुका था।

    lपहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं अवैध रूप से बार्डर के रास्ते भारत में घुसते विदेशी नागरिक

    lनेपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से एक दिन पूर्व पकड़े गए थे चार बांग्लादेशी