Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगा सिद्धार्थनगर, गूंजे देशभक्ति के स्वर

    सिद्धार्थनगर में स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के रंग में डूबा रहा। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जहाँ अधिकारियों और नागरिकों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया। अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। सभी विभागों में ध्वजारोहण हुआ। पूरा जनपद उत्सवमय था जहाँ देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे और लोगों के दिलों में देश प्रेम उमड़ रहा था।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:48 AM (IST)
    Hero Image
    सिद्धार्थनगर में स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति का उमंग। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूरा सिद्धार्थनगर देशभक्ति के रंग में डूबा रहा। सुबह से ही गलियों, चौक-चौराहों और सरकारी कार्यालयों में तिरंगा लहराता दिखा। प्रातः जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, उपस्थित अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकों ने राष्ट्रगान गाकर उसे सलामी दी। यह दृश्य हर हृदय में गर्व और उल्लास की लहर दौड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। पुलिस बल की सजीव पंक्तियां, अनुशासन और तिरंगे को दी जा रही सलामी का दृश्य प्रेरणादायक था। उन्होंने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों और बलिदानों की याद दिलाता है। उन्होंने पुलिस बल को कर्तव्यनिष्ठा, भाईचारे और मातृभूमि की रक्षा की शपथ दिलाई।

    पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, सभी क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने कार्यालयों में तथा प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान की गूंज और संकल्प पाठ के साथ पूरे जनपद में देशभक्ति की भावना चरम पर रही।

    वीरता और सेवा का सम्मान

    स्वतंत्रता दिवस पर सिद्धार्थनगर पुलिस के लिए गर्व का क्षण तब आया जब पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन को “सिल्वर पदक” से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और अपराध नियंत्रण में सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

    इसके अलावा, सेवाभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पाण्डेय और कार्यालय के प्रधान लिपिक मुनेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

    पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) आपरेशनल श्रेणी में थानाध्यक्ष कपिलवस्तु बृजेश सिंह, थानाध्यक्ष खेसरहा अनुप कुमार मिश्रा और आरक्षी रोहित कुमार (एसओजी टीम) को सम्मान मिला।

    सेवाभिलेख के आधार पर रामअवध यादव (पुलिस लाइन) को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) प्रदान किया गया।

    यूपी-112 की उत्कृष्ट टीम को प्रशस्ति पत्र

    बेहतर रिस्पान्स टाइम के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0-112 द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में पीआरवी-6044 के कमांडर मुक्तेश्वर गुप्ता, सब कमांडर सन्तोष गुप्ता, पायलट मनोज गुप्ता, कमांडर रामआशीष यादव, सब कमांडर आज़ाद अली, पायलट अखण्ड प्रताप वर्मा तथा पीआरवी-5277 के कमांडर विपिन कुमार वर्मा और पायलट योगेन्द्र चौरसिया शामिल रहे। इन सभी को पुलिस अधीक्षक ने मंच पर सम्मानित किया।

    हर कोना तिरंगे के रंग में रंगा

    शहर से लेकर गांव तक स्वतंत्रता दिवस का उत्सव दिखाई दिया। कहीं बच्चों की टोलियां हाथों में तिरंगा लहराती नज़र आईं, तो कहीं वाहन चालकों ने अपने वाहनों को तिरंगे से सजा रखा था। चौक-चौराहों पर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे, मानो हर कोई अपनी आवाज़ तिरंगे की शान में मिला रहा हो।

    शहीदों को नमन और संकल्प का दिन

    समारोह में संगम सेनानियों को विशेष रूप से याद किया गया। उनके संघर्ष और बलिदान को नमन करते हुए यह संकल्प लिया गया कि आज़ादी को अक्षुण्ण रखने के लिए हर नागरिक अपना सर्वोत्तम योगदान देगा। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर देश के प्रति निष्ठा और समर्पण का संदेश दिया।

    मिष्ठान वितरण और शुभकामनाएं

    अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को मिष्ठान वितरित किया तथा पूरे जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल उत्सव नहीं बल्कि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को स्मरण करने का अवसर है।

    सिद्धार्थनगर का यह स्वतंत्रता दिवस समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह संदेश दे गया कि समय भले बदल जाए, पर देशभक्ति का जज़्बा और मातृभूमि के प्रति प्रेम सदैव अडिग रहेगा। यह दिन सभी को प्रेरणा देकर गया कि हम अपनी स्वतंत्रता की रक्षा और तिरंगे की शान बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।