UP News: किराने का सामान लेकर लौट रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
गोल्हौरा तिवारीपुर चौराहे पर एक दुखद घटना में किराने का सामान ले रहे 56 वर्षीय शिवनरायन गुप्ता को एक बाइक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। शिवनरायन तिवारीपुर चौराहे पर एक होटल चलाते थे। पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। किराने की दुकान से सामान लेकर लौट रहे एक 56 वर्षीय अधेड़ को रविवार रात एक बाइक ने ठाेकर मार दिया। इससे अधेड़ की मृत्यु हो गयी है। घटना गोल्हौरा क्षेत्र के तिवारीपुर चौराहे की है। पुलिस बाइक चालक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
गोल्हौरा गांव निवासी शिवनरायन गुप्ता का तिवारीपुर चौराहे पर जलपान गृह नाम से चाय-नाश्ते का होटल है। रविवार रात करीब नौ बजे वह होटल के लिए किराने का सामान लेने सड़क पार कर रहे थे।
इसी दौरान इटवा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिवनरायन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर व शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद स्वजन व ग्रामीण उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के पुत्र रोहित कुमार गुप्ता ने पथरा थाना क्षेत्र के गौरागढ़ निवासी बाइक चालक अमरजीत के खिलाफ गोल्हौरा थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन व चालक को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के तीन बेटे हैं जो होटल का काम देखते हैं। अचानक हुए इस हादसे से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।