Siddharthnagar News: गांव के युवक से शादी की जिद पर अड़ी थी युवती, पिता सहित तीन लोगों ने किया मौत के हवाले
Honor killing in Siddharthnagar गांव के युवक से प्रेम संबंध होने पर घरवालों ने युवती को उसकी मौसी के घर पहुंचाया था। वहां काफी समाझाने पर भी वह शादी क ...और पढ़ें

सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में एक युवती को जान देकर प्यार की कीमत चुकानी पड़ी। मामला खेसरहा थाना क्षेत्र का है। यहां कैथवलिया टोला पनघटिया के पास राप्ती नदी में मिली युवती की लाश हत्या कर फेंकी गई थी। प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती की हत्या उसके पिता, बाबा और गांव निवासी एक व्यक्ति ने मिलकर चाकू से गोदकर की थी। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयोग किया गया रक्त रंजित चाकू भी बरामद किया गया है। यह जानकारी एसपी अमित कुमार आंनद ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
यह है पूरा मामला
एसपी ने बताया कि कैथवलिया टोला पनघटिया निवासी राधेश्याम की बेटी गांव के एक लड़के से प्रेम करती थी। वह उसी लड़के से काफी दिन से शादी करने का दबाव स्वजन पर बना रही थी। इस मामले की जानकारी गांव के लोगों को भी हो गई। समाज में हो रही बदनामी के कारण कुछ दिन पूर्व परिवार वालों ने युवती को उसके मौसी के घर कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के भरवलिया भेज दिया था। इसके बावजूद लड़की प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
समझाने पर नहीं मानी तो उतार दिया मौत के घाट
इससे परेशान उसके पिता शनिवार को लड़की को मौसी के घर से लेकर सीधे मदुवापुर स्थित पोल्ट्री फार्म पर अपने पिता सीताराम पुत्र लाल बिहारी के पास पहुंचे। युवती के बाबा चौकीदारी करते हैं। वहां पहले से गांव के लहरी पुत्र मांझी केवट भी मौजूद था। तीनों ने मिलकर समझाने की काफी कोशिश की। युवती के न मानने पर तीनों ने मिलकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में ले जाकर फेंक दिया।
पर्दाफाश के लिए गठित की गई थी टीम
घटना के पर्दाफाश के लिए एसओ खेसरहा शशांक कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव व सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कम समय में घटना का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल करने में सफल रही। वार्ता के दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ बांसी देवी गुलाम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।