Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: भाई को फोन पर बताया गहने दिखाने जा रहा हूं... अब मिला अधजला शव, 25 अप्रैल को होनी थी शादी; मुकदमा दर्ज

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:58 PM (IST)

    सुनील रमवापुर चौराहे पर आभूषण कला केंद्र के नाम से सर्राफा की दुकान चलाते थे। शनिवार सुबह वह घर से दुकान के लिए निकले और शाम सात बजे जब घर नहीं पहुंचे तो घरवाले की उनकी तलाश करने लगे लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चला। थकहार कर उनके भाई बलराम ने मोहाना थाने में उनके गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

    Hero Image
    मृतक सुनील वर्मा की फाइल फोटो, शनिवार से थे लापता

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के एक सर्राफा व्यवसायी की कुछ लोगों ने जलाकर हत्या कर दी। उसका अधजला शव सदर थाना क्षेत्र के सोहांस-मोहाना मार्ग पर बरगदवा गांव में मिला है। व्यवसायी का नाम सुनील वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा है। वह मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के टोला चैरपुरवा के रहने वाले थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई बलराम की तहरीर के आधार पर गोहनिया निवासी हबीबुल्लाह व कृष्णा वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील रमवापुर चौराहे पर आभूषण कला केंद्र के नाम से सर्राफा की दुकान चलाते थे। शनिवार सुबह वह घर से दुकान के लिए निकले और शाम सात बजे जब घर नहीं पहुंचे तो घरवाले की उनकी तलाश करने लगे, लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चला। थकहार कर उनके भाई बलराम ने मोहाना थाने में उनके गुमशुदगी की तहरीर दी। मोहाना थाना पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुट गयी। थोड़ी देर बाद सदर थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव के पास एक व्यक्ति का अधजला शव मिला। बाद में मृतक की पहचान सुनील के रूप में हुई।

    फोरेंसिक टीम, सदर थाना पुलिस व मोहाना थाना पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करके एक-एक साक्ष्यों को संकलित किया है। बलराम ने आशंका व्यक्त की कि उनके भाई की जलाकर हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम 6.12 पर उनके भाई ने उन्हें फोनकर के बताया कि वह गौहनिया में हबीबुल्लाह व कृष्णावर्मा के घर गहने दिखाने जा रहे हैं, लेकिन साढ़े छह बजे के बाद से उनका मोबाइल स्विच आफ जाने लगा।

    उसके बाद से उन्होंने उनकी तलाश की तो उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। मोहाना थाना पुलिस ने बलराम के बयान व तहरीर के आधार पर गुमशुदगी को हत्या के आरोप में परिवर्तित कर लिया। बलराम की तहरीर के आधार पर हबीबुल्लाह व कृष्णावर्मा को नामजद आरोपित बना दिया। पुलिस दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

    आभूषण से भरा बैग व बाइक अभी भी गायब

    घनश्याम वर्मा की चार संतानों में सुनील सबसे छोटे थे। उनकी 25 अप्रैल को शादी होने वाली थी। बलराम का कहना है कि सुनील दुकान से आभूषण से भरा एक बैग लेकर निकले थे। बैग व उनकी बाइक दोनों अभी गायब है। हत्यारोपित हबीबुल्लाह के घर पर ताला लटक रहा है। घर के सभी लोग फरार हैं।

    बलराम के तहरीर के आधार पर हबीबुल्लाह व कृष्णा वर्मा के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। सुनील की 25 अप्रैल को शादी होने वाली थी। ऐसे में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट रूप से ज्ञात होगा कि सुनील की हत्या हुई कैसे है।

    अनूप मिश्रा

    थानाध्यक्ष मोहाना